ICC Champions Trophy 2025 Final: दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रहस्यमयी है! पढ़िये रचिन रवींद्र का खुलासा

ICC Champions Trophy 2025 Final: दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रहस्यमयी है! पढ़िये रचिन रवींद्र का खुलासा

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, March 7, 2025

Updated On: Friday, March 7, 2025

ICC Champions Trophy 2025 Final: दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रहस्यमयी है? पढ़िये रचिन रवींद्र का खुलासा
ICC Champions Trophy 2025 Final: दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रहस्यमयी है? पढ़िये रचिन रवींद्र का खुलासा

ICC Champions Trophy 2025 Final India New Zealand : क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि रविवार (9 मार्च, 2025) को न्यूजीलैंड से होने वाले भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, March 7, 2025

ICC Champions Trophy 2025 Final : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च, 2025) को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इतिहास की बात करें तो एक बार वर्ष 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ, जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी थी. वर्ष 2021 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था. ऐसे में इतिहास तो न्यूजीलैंड के पक्ष में है. बावजूद इसके न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच कड़ा मुकाबला होने की जानकारी सामने आ रही है. जानकारों का मानना है कि भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया से न्यूजीलैंड को हार मिली हो, लेकिन कीवी टीम कहीं से भी कमजोर नहीं है. वह टीम इंडिया को हराने की क्षमता रखती है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

पिच को लेकर सस्पेंस !

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है. यहां की पिच काफी धीमी होती है और स्पिनरों को मदद मिलती है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी तय है. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अब तक जितने भी मैच इस स्टेडियम पर खेले गए हैं. उन पर ओस का कोई ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला है. इस लिहाज से पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होगा. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. भारत के पास मिस्ट्री स्पिनर हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के एक्स -फैक्टर होंगे. इसी तरह मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं. उनकी खूबी यह है कि वह नई और पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. खासकर धीमी पिचों पर वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

रचिन रवींद्र ने पिच को लेकर क्या कहा?

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र का कहना है कि तेज गेंदबाज मैट हेनरी को पूरी तरह फिट होने के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा. वहीं, सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कहा कि हम दुबई की पिच के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते हैं. रचिन रवींद्र की मानें तो दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने एक मैच खेला और तब गेंद काफी टर्न ले रही थी. एक अन्य मैच में हमने देखा कि गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी. इस लिहाज से यह पिच कैसा व्यवहार करेगी, वह तो रविवार (9 मार्च, 2025) को ही पता चलेगा.

भारत प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पर भारी

यहां पर बता दें कि टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले अपने 3 लीग मैच आराम से जीते, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भी आसानी से पराजित कर दिया. इस लिहाज से भारत प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पर भारी नजर आ रही है. कुल मिलाकर भारतीय टीम यहां की तीन विभिन्न पिच पर खेल चुकी है. उसे यहां की धीमी पिच पर खेलने का अंदाजा हो चुका है. इसका भी फायदा भारतीय टीम को मिलेगा.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें