Champions Trophy Final: स्पिनर की चौकड़ी और रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से भारत बना चैंपियन ऑफ चैंपियंस

Champions Trophy Final: स्पिनर की चौकड़ी और रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से भारत बना चैंपियन ऑफ चैंपियंस

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Monday, March 10, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: स्पिनर्स और रोहित शर्मा की कप्तानी से भारत विजयी
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: स्पिनर्स और रोहित शर्मा की कप्तानी से भारत विजयी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता है. रोहित की कप्तानी पारी और टीम इंडिया के स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत को इतिहास में तीसरी बार चैंपियंस ऑफ चैंपियंस का खिताब मिला.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Monday, March 10, 2025

हाईलाइट

  • भारत को 13 साल बाद पहला आईसीसी पुरुष वनडे खिताब मिला.
  • रोहित शर्मा की धमाकेदार 76 रनों की पारी की बदौलत भारत ने दुबई में 252 रनों का लक्ष्य हासिल किया.
  • भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के गिरे 7 विकेट में से 5 विकेट चटकाए.
  • रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच.

Champions Trophy Final: एक लंबे अंतराल के बाद भारतीय ओपनर ने शतकीय पारी खेली. इसका सुखद परिणाम जीत के रूप में आया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने 12 साल में अपना पहला बड़ा 50 ओवर का खिताब जीता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियनों का चैंपियन बना. इस टूर्नामेंट में भारत दो बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है. साथ ही रोहित शर्मा, एमएस धोनी के बाद आईसीसी पुरुष व्हाइट-बॉल खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बन गए हैं.

रोहित का कमाल वाला नेतृत्व

रोहित शर्मा की जबरदस्त 76 रन की पारी से पहले उनके स्पिन की चौकड़ी ने शानदार गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को 251 रन पर समेट दिया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से कमाल दिखाया और दो-दो विकेट लिये. इन दोनों गेंदबाजों की गेंदबाजी से दुबई की सुस्त पिच पर न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. बल्लेबाजी के दौरान भी रोहित शर्मा ने कप्तान की पारी के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया. आज उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और सावधानी का मिश्रण साफ-साफ दिखा. हालांकि, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद मध्य क्रम में रन बनाने का भार उठाने के बावजूद वह अंत तक टिके नहीं रह सके. 76 रन पर वे रचिन रवींद्र के शिकार बन गए.

क्या कहा रोहित शर्मा ने?

फाइनल में रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. पुरस्कार मिलने के बाद रोहित ने कहा, ‘हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. जीत के लिए उतरना और अपने मुताबिक परिणाम प्राप्त करना एक शानदार एहसास है. पूरे टूर्नामेंट में हमने जिस तरह का खेल खेला, उससे हम सब बहुत खुश हैं.’

अय्यर ने फिर संभाल मध्यक्रम

फाइनल की जीत में श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लगभग पूरे टूर्नामेंट में अय्यर ने मध्यक्रम को संभाला और क्रीज पर रुककर रन बनाए. इनके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने संयम बनाए रखते हुए भारत को फिनिश लाइन के करीब पहुंचाया. दुबई की पिच पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था, खासकर तब जब भारत ने डेथ ओवरों में हार्दिक का विकेट खो दिया. लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने फाइनल शॉट खेलकर 49वें ओवर में भारत को जीत और इतिहास में अपना स्थान सुनिश्चित करने में मदद की.

स्पिनर चौकड़ी का कमाल

इन मैच में न्यूजीलैंड ने पारी की शानदार शुरुआत की. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने स्पिन चौकड़ी पर भरोसा किया. रचिन रवींद्र ने इस तरह बल्लेबाजी की जैसे कि वे लाहौर में खेल रहे हों. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रचिन सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद, भारत के तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या पर आक्रमण कर रहे थे. पर पहले वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज यंग को आउट किया. उसके बाद कुलदीप यादव ने खतरनाक हो रहे रचिन को पवेलियन भेजा. इनके बाद दो और विकेट जल्द ही गिर गए. लेकिन मिचेल ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा. मिचेल और ब्रेसवेल ने जरूर अर्ध शतकीय पारी खेली. इनके अलावा भारतीय स्पिनरों ने किसी कीवी बल्लेबाज को जमने का मौका नहीं दिया.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें