Gulfam Singh Yadav Murder Mystery: इंजेक्शन से ‘गुलफाम’ पड़ गए नीले, पहले नमस्ते की फिर मौका मिलते ही किया हलाल

Gulfam Singh Yadav Murder Mystery: इंजेक्शन से ‘गुलफाम’ पड़ गए नीले, पहले नमस्ते की फिर मौका मिलते ही किया हलाल

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, March 12, 2025

Updated On: Wednesday, March 12, 2025

Gulfam Singh Yadav Murder Mystery: इंजेक्शन से 'गुलफाम' पड़ गए नीले, पहले नमस्ते की फिर मौका मिलते ही किया हलाल
Gulfam Singh Yadav Murder Mystery: इंजेक्शन से 'गुलफाम' पड़ गए नीले, पहले नमस्ते की फिर मौका मिलते ही किया हलाल

Gulfam Singh Yadav Murder Mystery: भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलफाम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश के संभल में 10 मार्च को तीन अज्ञात लोगों ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या कर दी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, March 12, 2025

Gulfam Singh Yadav Murder Mystery: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खूंखार किस्म के अपराधियों ने संभल के भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलफाम सिंह यादव के पेट में जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी. यह अपने आपमें हैरान और परेशान करने वाला मामला है. गुलफाम सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे, इसलिए यूपी पुलिस ने जांच तेज कर दी है. कहा जा रहा है कि संभल और समीपवर्ती जिला बदायूं में उनका राजनैतिक दृष्टि से अच्छा खासा प्रभाव था. इसके साथ ही उनकी एक वर्ग विशेष के वोटबैंक पर भी अच्छी खासी पकड़ थी. ऐसे में साजिश की भी आशंका जताई गई है.

दिनदहाड़े इंजेक्शन देकर मार डाला

पूरा मामला सोमवार (10 मार्च, 2025) का है. मिली जानकारी के अनुसार, जुनावई नरौरा मार्ग स्थित गांव दबतरा हिमाचल में घर से लगभग 300 मीटर दूर गुलफाम सिंह यादव के घर पर निर्माण का काम श्रमिक कर रहे थे. 10 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार 3 बदमाश भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव के रुक गए. बदमाशों ने गुलफाम सिंह यादव को नमस्कार किया. इसी दौरान दो घर पर उनके पास बैठ गए. इस बीच एक बदमाश घर से बाहर चला गया. वहीं, नजदीक ही निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों परिचित समझकर कोई खास ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लग गए.

पेट में भोंक दिया इंजेक्शन

वहीं, मौका पाकर एक बाइक सवार बदमाश ने इंजेक्शन निकालकर भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव के पेट में भोंक दिया. इंजेक्शन लगने के बाद भाजपा नेता गुलफाम सिंह ने चीख-पुकार की, लेकिन बाइक से आए तीनों हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद परिजन आनन-फानन में उन्हें अलीगढ़ इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

क्या दिया गया इंजेक्शन

गुलफाम सिंह यादव की मौत के बाद उनका पोस्टमॉर्टम अलीगढ में डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया है. कहा जा रहा है कि गुलफाम सिंह यादव के पेट में एक मामूली छेद मिला है. माना जा रहा है कि त्वचा नीली होने से लग रहा है कि कोई नुकीली चीज चुभोई गई है. वहीं, संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या जहरीला इंजेक्शन भोंक कर की गई है.

गुलफाम सिंह यादव जुड़े थे RSS से

भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलफाम सिंह यादव 1976 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह रहे. इसके बाद साल 2004 में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र से उपचुनाव भी लड़ा था. यह अलग बात है कि वह हार गए. गुलफाम सिंह यादव भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और बदायूं जिले के महामंत्री भी रहे थे. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी बने. फिलहाल उनकी पत्नी जावित्रि गांव की तीसरी बार ग्राम प्रधान हैं. बेटे दिव्यप्रकाश जुनावई ब्लॉक के प्रमुख रह चुके हैं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें