Tech News
Airtel ने IPL 2025 के लिए लॉन्च किए दो नए जियो हॉटस्टार प्लान, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, March 21, 2025
Last Updated On: Friday, March 21, 2025
एयरटेल के पास JioHotstar-बंडल्ड अन्य प्रीपेड प्लान भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹3999, ₹549, ₹1029 और ₹398 है। इन प्लान्स के तहत ग्राहकों को अलग-अलग डाटा लाभ और JioHotstar का एक्सेस मिलता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, March 21, 2025
Airtel’s New Plan : भारती एयरटेल ने IPL 2025 के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए डाटा वाउचर प्लान लॉन्च किए हैं। हालांकि ये खास कर IPL के लिए नहीं लाए गए हैं, लेकिन यूजर्स इन्हें IPL देखने के लिए रिचार्ज कर सकते हैं। संभव है कि ये प्लान IPL के बाद भी उपलब्ध रहें। नए डाटा वाउचर ₹100 और ₹195 की कीमत में आते हैं। ये वाउचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जिनके पास पहले से एक्टिव प्रीपेड प्लान है और वे अतिरिक्त डाटा और JioHotstar का लाभ उठाना चाहते हैं। इन डाटा वाउचर में डाटा के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Airtel Rs 100 JioHotstar Data Voucher
100 रुपये वाले JioHotstar डाटा वाउचर की वैधता 30 दिनों की है, जिसका मतलब है कि यूजर्स 30 दिनों तक JioHotstar का उपयोग कर सकते हैं। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 5GB डाटा मिलता है, जिससे वे अपने मौजूदा प्लान के अतिरिक्त इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। यह वाउचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिन्हें कम समय के लिए अतिरिक्त डाटा की जरूरत होती है और वे अपने मोबाइल पर JioHotstar के जरिए IPL देखना चाहते हैं।
Airtel Rs 195 JioHotstar Data Voucher
एयरटेल ने 195 रुपये का एक और JioHotstar डाटा वाउचर प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता 90 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को कुल 15GB डाटा मिलता है। इस प्लान में भी JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन शामिल है। अगर लंबी अवधि और अधिक डाटा की जरूरत हो, तो ₹195 वाला प्लान ₹100 वाले प्लान की तुलना में ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें तीन गुना अधिक डाटा और तीन गुना अधिक वैधता मिलती है।
एयरटेल के अन्य जियो हॉटस्टार प्लान
एयरटेल के पास JioHotstar-बंडल्ड अन्य प्रीपेड प्लान भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹3999, ₹549, ₹1029 और ₹398 है। इन प्लान्स के तहत ग्राहकों को अलग-अलग डाटा लाभ और JioHotstar का एक्सेस मिलता है। इन प्लान्स की खासियत यह है कि इनमें active service validity भी शामिल होती है, जबकि नए डाटा वाउचर केवल अतिरिक्त डाटा और JioHotstar की सुविधा प्रदान करते हैं। यदि कोई ग्राहक लंबी अवधि के लिए एयरटेल और JioHotstar की सेवाओं का उपयोग करना चाहता है, तो उसे इन प्रीपेड प्लान्स पर भी विचार करना चाहिए। इन प्लान्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए उपयोगकर्ता एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं।