Education & Career News

मोबाइल एप्स से करे सीयूईटी-2024 की तैयारी

मोबाइल एप्स से करे सीयूईटी-2024 की तैयारी

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, April 18, 2024

Updated On: Saturday, October 19, 2024

cuet 2024
cuet 2024

यदि आपने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी)-2024 के लिए आवेदन किया है, तो फिर इन एप्स की मदद से इसकी बेहतर तैयारी कर सकते हैं...

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Saturday, October 19, 2024

सीयूईटी एग्जाम प्रिपरेशन

सीयूईटी यूजी परीक्षा को क्रैक करने में यह एप काफी मदद कर सकता है। एप साइंस, ह्यूमिनिटीज, कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी है। इस एप में आपको सीयूईटी सिलेबस, सीयूईटी पिछले वर्ष के क्वैश्चंस पेपर्स, ऑल इंडिया रैंक के साथ सीयूईटी मॉक टेस्ट, सीयूईटी नोट्स, डिटेल के साथ सीयूईटी एमसीक्यू टेस्ट, सैंपल पेपर आदि को शामिल किया गया है, जो परीक्षा के लिहाज से मददगार साबित हो सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

हिटबुल्सआई

सीयूईटी की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर हिटबुल्सआई एप काफी उपयोगी हो सकता है। हिटबुल्सआई एप (Hitbullseye) में वीडियो लेक्चर दिए गए हैं, जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षा से संबंधित कॉन्सेप्ट को समझने में आसानी होगी। इतना ही नहीं, इसमें इंटरैक्टिव और इंफॉर्मेटिव वीडियो लेक्चर भी आपको मिल जाएंगे, जिससे परीक्षा तैयारी की तैयारी के साथ स्टडी प्लान बनाने में मदद मिलेगी। इससे आपको सीयूईटी एग्जाम में बेहतर रिजल्ट लाने में मदद मिलेगी। सीयूईटी की तैयारी के लिए हिटबुल्सआई एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रथम कनेक्टेड

सीयूईटी परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करना चाहते हैं, तो फिर प्रथम कनेक्टेड एप को भी ट्राई कर सकते हैं। यह एग्जाम की तैयारी के लिहाज से उपयोग हो सकता है। यह एप सीयूईटी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन लाइव क्लासेज की सुविधा देता है। लास्ट मिनट होने वाले कंफ्यूजन को दूर करने और परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास हासिल करने के लिहाज से लाइव क्लासेज उपयोगी होती हैं। प्रथम कनेक्टेड एप प्रवेश परीक्षाओं के लिए उपयोग है। यह सीयूईटी परीक्षा के लिए हाई रेटिंग वाला एप है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

सफलता एप

सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सफलता एप भी काफी उपयोगी है। इस एप की मदद से सीयूईटी मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं। इस एप में उपलब्ध मॉक टेस्ट रियल सीयूईटी एग्जाम की तरह ही है। इससे स्टूडेंट्स को एग्जाम पैटर्न के साथ-साथ कठिनाई के स्तर को भी समझ में मदद मिलेगी। मॉक टेस्ट देने और सीयूईटी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सफलता एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड सकते हैं।

सीयूईटी एग्जाम प्रिप

इस एप की मदद से सेंट्रल यूनिवर्सिटीज/कॉलेजों में एडमिशन के लिए तैयारी करना आसान हो जाएगा। एग्जाम की तैयारी के लिए इसमें 10 हजार से अधिक क्वैश्चंस-आंसर दिए गए हैं। साथ ही, इसमें विभिन्न विषयों को भी कवर किया गया है। इसके अलावा, एप में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज पर ज्यादा फोकस किया गया है यानी इसकी मदद से जीके की तैयारी करना भी आसान हो जाएगा। इस एप में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, बेसिक मैथ्स कॉन्सेप्ट, लॉजिकल व एनालिटिकल रीजनिंग आदि को कवर किया गया है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीयूईटी एग्जाम

सीयूईटी एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन मदद की जरूरत है, तो फिर इस एप को भी ट्राई कर सकते हैं। इसमें आपको सीयूईटी से जुड़ी बुक्स, पिछले वर्षों के क्वैश्चंस पेपर्स, मॉक टेस्ट आदि की सुविधा है। इस एप के फीचर्स की बात करें, इसमें आपको जनरल नॉलेज से संबंधित कंटेंट, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी रीजनिंग आदि को कवर किया गया है। टेस्ट की तैयारी में पिछले वर्षों के सॉल्व क्वैश्चंस पेपर से काफी मदद मिल जाएगी। साथ ही, स्टडी मैटीरियल, मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करना आसान होगा। अच्छी बात यह है कि एक बार डाउनलोड करने के बाद इसे बिना इंटरनेट भी एक्सेस किया जा सकता है यानी आप ऑफलाइन भी इसका उपयोग कर पाएंगे। इसमें इन-बिल्ट फास्ट ईबुक रीडर की सुविधा है। साथ ही, इसमें स्टडी के दौरान डार्क मोड, बुकमार्क, हाइलाइट, अंडरलाइन आदि का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके अलावा, बिना किसी परेशानी के नोट्स और स्क्रीनशॉट को अपने दोस्तों के साथ साझा करने की सुविधा भी मिलती है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

सीयूईटी यूजी एग्जाम मोड

सीयूईटी यूजी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)/ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा कुल 13 भाषाओं में होगी। ये भाषाएं हैं- इंग्लिश, हिंदी, आसमी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। सीयूईटी यूजी परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत जवाब पर एक नंबर कट जाएगा। प्रत्येक प्रश्न 5 नंबर का होगा।

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।

Leave A Comment

अन्य खबरें