Tech News
Kia Seltos का दूसरा जनरेशन जल्द हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा, जानें डिटेल
Kia Seltos का दूसरा जनरेशन जल्द हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, April 13, 2025
Updated On: Sunday, April 13, 2025
Kia Seltos का दूसरा जनरेशन भारतीय ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट साबित हो सकता है, खासकर जब यह एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, April 13, 2025
Kia Seltos ने हाल ही में सियोल में आयोजित एक ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान अपनी आगामी पांच साल की बिजनेस स्ट्रैटेजी साझा की, जिसमें ब्रांड के इलेक्ट्रिफिकेशन रोडमैप को प्रमुखता से रखा गया। कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडलों पर फोकस कर रही है, खासकर भारतीय बाजार के लिए। Kia का लक्ष्य है कि 2030 तक उसकी कुल बिक्री में से 25% हाइब्रिड्स से और 18% इलेक्ट्रिक वाहनों से आए।
दूसरी पीढ़ी की Kia Seltos होगी हाइब्रिड
दूसरी जनरेशन की Kia Seltos को लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही थीं और इसके प्रोटोटाइप कई बार टेस्टिंग के दौरान देखे भी जा चुके हैं। अब यह लगभग तय हो गया है कि नई Seltos पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च होगी। इसका ग्लोबल डेब्यू इस साल के अंत में होने की उम्मीद है, जबकि भारत में यह 2025 के दौरान लॉन्च हो सकती है।
संभावित इंजन और फीचर्स
नए Seltos मॉडल में Kia 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मजबूत हाइब्रिड सिस्टम जोड़ सकती है। वहीं, मौजूदा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी नई जनरेशन में जारी रह सकता है। हालांकि सख्त उत्सर्जन मानदंडों को देखते हुए 1.5-लीटर डीजल इंजन की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। Kia भारत के लिए Seltos पर आधारित एक थ्री-रो SUV पर भी काम कर रही है, जो संभावित रूप से इसी हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग कर सकती है।
डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
नई Seltos में विजुअली कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नई एलईडी हेडलाइट्स के साथ यूनिक लाइट सिग्नेचर, रीडिजाइन्ड ORVMs और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स शामिल होंगे। हालांकि सबसे खास बदलाव इसकी ग्रिल में देखने को मिलेगा, जो Kia की प्रीमियम SUV Telluride से इंस्पायर्ड होगी और इसे अधिक प्रीमियम लुक देगी।
Kia की इलेक्ट्रिक योजनाएं
फिलहाल Kia की भारत में ज्यादातर गाड़ियां ICE (Internal Combustion Engine) आधारित हैं और EVs की हिस्सेदारी महज 1 प्रतिशत है। मगर कंपनी EV पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है। इस साल के अंत तक Carens EV लॉन्च होगी और उसके बाद 2026 में Syros EV आएगी, जो बड़े वॉल्यूम के लिए मास-मार्केट सेगमेंट को टारगेट करेंगी। इसके अलावा, हाल ही में EV6 का फेसलिफ्ट वर्जन भी भारत में लॉन्च किया गया है ताकि प्रीमियम EV सेगमेंट में कंपनी की पकड़ और मजबूत हो सके।
Kia Seltos का दूसरा जनरेशन भारतीय ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट साबित हो सकता है, खासकर जब यह एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। ईंधन की बढ़ती कीमत, उत्सर्जन नियमों और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर झुकाव को देखते हुए Kia की यह रणनीति बिल्कुल समयानुकूल लगती है।