Education & Career News

पिछले माह हॉस्पिटैलिटी, तेल एवं गैस और एफएमसीजी सेक्टर में मिलीं सबसे ज्यादा नौकरियां

पिछले माह हॉस्पिटैलिटी, तेल एवं गैस और एफएमसीजी सेक्टर में मिलीं सबसे ज्यादा नौकरियां

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, May 16, 2024

Updated On: Wednesday, February 5, 2025

maximum jobs in hospitality oil and gas and fmcg sectors
maximum jobs in hospitality oil and gas and fmcg sectors

हॉस्पिटैलिटी, तेल एवं गैस और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में रोजगार बढ़ा है। साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि महानगरों की तुलना में गैर-मेट्रो शहरों ने रोजगार देने में अपना प्रदर्शन पहले से बेहतर किया है।

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Wednesday, February 5, 2025

इस आम चुनाव में विपक्ष बेरोजगारी को मुद्दा बनाने का भरसक प्रयास कर रहा है। इस बीच नौकरी जॉबस्पीक की एक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2024 में भारत नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स 2643 पर रहा। यह पिछले महीने (मार्च 2024) के इंडेक्स से कोई ख़ास अंतर नहीं है। वहीं जब इसकी तुलना पिछले साल के अप्रैल माह से करें तो इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई। रिपोर्ट में यह भी इशारा किया गया है कि कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जिसमें सुधर भी दिखा है। हॉस्पिटैलिटी, तेल एवं गैस और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में रोजगार बढ़ा है। साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि महानगरों की तुलना में गैर-मेट्रो शहरों ने रोजगार देने में अपना प्रदर्शन पहले से बेहतर किया है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बढ़े रोजगार

ट्रैवल और टूरिज्म में अच्छा ग्रोथ दिखा है। इस वजह से अप्रैल 2024 में हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में मिलने वाली नौकरियां अप्रैल 2023 की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़ी हैं। मेट्रो शहरों मसलन, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु आदि में फ्रंट ऑफिस मैनेजर, एफएंडबी सर्विस प्रोफेशनल और हाउसकीपिंग सुपरवाइजर की ज्यादा रही।

तेल एवं गैस सेक्टर में भी नौकरियां बढ़ी

पिछले साल के इसी माह की तुलना में तेल एवं गैस सेक्टर ने अप्रैल 2024 में 15 प्रतिशत का ग्रोथ किया है। इस सेक्टर में पेट्रोलियम इंजीनियरों, ड्रिलिंग इंजीनियरों और प्रोडक्ट ऑपरेटरों जैसे पदों के लिए कई भर्तियां की गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर में अहमदाबाद, वडोदरा और जयपुर में ज्यादा भर्तियां हुईं हैं।

नौकरी के मामले में एफएमसीजी सेक्टर का दबदबा बढ़ा

इस इंडेक्स रिपोर्ट में कहा गया है कि एफएमसीजी सेक्टर छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती मांग से नौकरियां भी खूब दे रही है। इस कारण पिछले साल की तुलना में अप्रैल 2024 में एफएमसीजी सेक्टर में 11 प्रतिशत नौकरी बढ़ी। इस सेक्टर में सेल्स मैनेजर, सप्लाई चेन एग्जीक्यूटिव और ब्रांड मैनेजर जैसे पदों पर सबसे ज्यादा नौकरियां दी गई। तेन मेट्रो सिटी मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सबसे ज्यादा नौकरियां दी गई हैं।

एआई और एमएल भी छाया रहा

पिछले महीने आईटी सेक्टर में रोजगार देने कुछ खास नहीं कर पाया। पिछले साल की तुलना में इसमें सिर्फ २ प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल ) से संबंधित नौकरियों में अच्छा ख़ासा बढ़ौतरी हुई है। इनमें पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई। बड़े शहरों में ज्यादा नौकरियां मिली है। इसमें अहमदाबाद आगे है।

सीनियर प्रोफेशनल्स के लिए ज्यादा माँग

अनुभवी प्रोफेशनल्स की मांग अभी भी हाई है। रिपोर्ट कहता है कि 13-16 साल के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स की माँग में सालाना 9 प्रतिशत बढ़ी है। 16 साल से ज्यादा के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स की मांग पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़ा है।

नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर, डॉ. पवन गोयल कहते हैं, ‘ओवरऑल इंडेक्स में कुछ खास परिवर्तन नहीं है। लेकिन हॉस्पिटैलिटी, तेल एवं गैस और एफएमसीजी सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ है। इसे नए वित्तीय वर्ष की अच्छी शुरुआत कह सकते हैं। आने वाले महीनों के लिए यह एक अच्छा संकेत है।’

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment