July 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच कार ब्रांड, जानें किसने मारी बाजी

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Thursday, August 14, 2025

Last Updated On: Thursday, August 14, 2025

नई Maruti Dzire की कीमत बढ़ी, देखें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट
नई Maruti Dzire की कीमत बढ़ी, देखें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी ने 1.37 लाख गाड़ियां बेचीं। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई के लगभग बराबर है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर है, जिसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। स्थिर बिक्री के बावजूद मारुति ने बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Thursday, August 14, 2025

जुलाई 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हलचल तेज रही। सबसे ज्यादा बिक्री का ताज इस बार भी मारुति सुजुकी के सिर रहा, जबकि महिंद्रा और हुंडई के बीच दूसरे नंबर की लड़ाई रोचक रही। टाटा मोटर्स और टोयोटा ने भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाए रखी है। हालांकि ज्यादातर कंपनियों की साल-दर-साल (YoY) बिक्री में गिरावट दर्ज हुई।

नंबर वन पर मारुति सुजुकी

जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी ने 1.37 लाख गाड़ियां बेचीं। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई के लगभग बराबर है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर है, जिसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। स्थिर बिक्री के बावजूद मारुति ने बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी।

दूसरे नंबर पर महिंद्रा

महिंद्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.8% की ग्रोथ दर्ज की और 49,871 गाड़ियां बेचीं। पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 41,623 था। महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही स्कॉर्पियो, जिसकी 13,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं।

तीसरे नंबर पर हुंडई

हुंडई को इस बार भी दूसरे नंबर की रेस में महिंद्रा से हार का सामना करना पड़ा और उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कंपनी ने 43,973 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल जुलाई की तुलना में 10.3% कम है। हुंडई की क्रेटा ने ही 16,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री में योगदान दिया।

चौथे नंबर पर टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने 39,521 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 11% कम है। कंपनी की नेक्सन और पंच दोनों की बिक्री में गिरावट आई, जिसमें पंच की बिक्री में सबसे ज्यादा 33% की गिरावट दर्ज हुई।

पांचवें नंबर पर टोयोटा

टोयोटा ने 29,159 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 1.3% कम है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही इनोवा, जबकि दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली रही हायराइडर। जहां हायराइडर की बिक्री बढ़ी, वहीं इनोवा की बिक्री में 8% की गिरावट आई।

बिक्री के आंकड़े (जुलाई 2025)

  • मारुति सुजुकीः 1,37,776 यूनिट्स (पिछले साल जुलाई: 1,37,463) – 0.2% की मामूली बढ़त
  • महिंद्राः 49,871 यूनिट्स (पिछले साल जुलाई: 41,623) – 19.8% की शानदार बढ़त
  • हुंडईः 43,973 यूनिट्स (पिछले साल जुलाई: 49,013) – 10.3% की गिरावट
  • टाटा मोटर्सः 39,521 यूनिट्स (पिछले साल जुलाई: 44,727) – 11.6% की गिरावट
  • टोयोटाः 29,159 यूनिट्स (पिछले साल जुलाई: 29,533) – 1.3% की मामूली गिरावट


तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।


Leave A Comment

अन्य टेक खबरें