BSNL ने दिल्ली में लॉन्च की 4G सेवाएं, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Sunday, August 17, 2025

Last Updated On: Sunday, August 17, 2025

BSNL सस्ता प्लान: ₹4.15 में 2GB डेली डेटा ऑफर
BSNL सस्ता प्लान: ₹4.15 में 2GB डेली डेटा ऑफर

अब BSNL ने अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए 47,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का ऐलान किया है। यह निवेश आने वाले वर्षों में बीएसएनएल को निजी टेलीकॉम कंपनियों की टक्कर देने में मदद करेगा।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, August 17, 2025

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी 4G सेवाओं का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 4G-as-a-service मॉडल के तहत शुरू किया है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को तुरंत पूरे शहर में हाई-स्पीड 4G कवरेज मिल सकेगा। BSNL का कहना है कि फिलहाल यह सर्विस पार्टनर नेटवर्क के सहयोग से उपलब्ध होगी यानी बीएसएनएल सिम वाले यूजर्स 4G-कम्पैटिबल स्मार्टफोन पर तुरंत नेटवर्क का लाभ उठा पाएंगे।

कवरेज और स्वदेशी नेटवर्क 

दिल्ली में लॉन्च हुई यह सर्विस अस्थायी तौर पर पार्टनर नेटवर्क पर आधारित है, लेकिन साथ ही BSNL अपने स्वदेशी 4G नेटवर्क को भी तेजी से स्थापित कर रहा है। ग्राहक BSNL और MTNL कस्टमर सर्विस सेंटर्स के साथ-साथ अधिकृत रिटेलर्स से नए सिम कार्ड ले सकते हैं और eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

BSNL CMD का बयान

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए.रॉबर्ट जे.रवि ने कहा कि दिल्ली के नए ग्राहक अब बीएसएनएल 4G पर भरोसेमंद वॉयस और हाई-स्पीड डेटा का अनुभव कर पाएंगे। हमने ‘4G-as-a-service’ मॉडल को अपनाया है ताकि तुरंत पूरे शहर को कवर किया जा सके, जबकि हम समानांतर रूप से अपना खुद का स्वदेशी नेटवर्क तैयार कर रहे हैं।

BSNL Investment Plans 2025

BSNL ने पिछले साल करीब 25,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ देशभर में 4G सेवाओं का विस्तार किया था। इसके तहत कंपनी ने एक लाख मोबाइल टावर स्थापित किए। इस प्रोजेक्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और C-DoT कंसोर्टियम ने टेलीकॉम उपकरण की आपूर्ति की थी।

अब BSNL ने अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए 47,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का ऐलान किया है। यह निवेश आने वाले वर्षों में बीएसएनएल को निजी टेलीकॉम कंपनियों की टक्कर देने में मदद करेगा।



तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें