पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात, कहा- उनके अनुभव से देश को होगा बहुत लाभ

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, August 18, 2025

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

PM Modi meets CP Radhakrishnan, पीएम मोदी और सीपी राधाकृष्णन की मुलाकात का दृश्य.
PM Modi meets CP Radhakrishnan, पीएम मोदी और सीपी राधाकृष्णन की मुलाकात का दृश्य.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन के लंबे अनुभव और सार्वजनिक सेवा की प्रतिबद्धता से देश को बहुत लाभ होगा.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

PM Modi meets CP Radhakrishnan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और वर्तमान महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सेवाएं भारत के लिए अमूल्य साबित होंगी. 

इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके नाम की औपचारिक घोषणा की थी. CP Radhakrishnan का राजनीतिक और प्रशासनिक करियर उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है.

पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल CP Radhakrishnan से मुलाकात की. इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा कीं.
  • पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “सीपी राधाकृष्णन से मिलकर खुशी हुई. उन्हें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी. उनके लंबे सार्वजनिक जीवन और अलग-अलग क्षेत्रों में अनुभव से देश को बड़ी मजबूती मिलेगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि वे हमेशा की तरह समर्पण और दृढ़ता से राष्ट्र की सेवा करते रहें.”

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर बधाई

इससे एक दिन पहले, रविवार को भी प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने लिखा था, “थिरु सीपी राधाकृष्णन ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में मेहनत, विनम्रता और समझदारी से खास पहचान बनाई है. उन्होंने हमेशा समाजसेवा और कमजोर वर्गों के उत्थान को प्राथमिकता दी है. तमिलनाडु में उन्होंने जमीनी स्तर पर काफी काम किया है. मुझे गर्व है कि एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है.”

जेपी नड्डा ने किया नाम का ऐलान

भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया. उन्होंने कहा, “एनडीए के सभी सहयोगी दलों से चर्चा और सुझाव के बाद सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है. वे फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और मूल रूप से तमिलनाडु से हैं.”

गौरतलब है कि चंद्रपुर पोन्नुसामी राधाकृष्णन को 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. इससे पहले वे लगभग डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल रहे. इसके अलावा उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभालने का अनुभव है.

यह भी पढ़ें :- Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन के उम्मीदवार बनने के बाद ये रहा विपक्षियों का सुर



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें