सिएटल में पहली ‘इंडिया डे परेड’ का हुआ आयोजन, मेयर हैरेल बोले- अमेरिका और भारत के गहरे संबंधों की दिखी झलक
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, August 18, 2025
Last Updated On: Monday, August 18, 2025
सिएटल में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार 'इंडिया डे परेड' का आयोजन हुआ. इस दौरान 28 राज्यों के 30 से ज्यादा स्टॉल लगे, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और स्पेस नीडल पर पहली बार भारतीय ध्वज फहराया गया. मेयर ब्रूस हैरेल ने कहा कि यह परेड भारत और अमेरिका के गहरे रिश्तों की झलक है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, August 18, 2025
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को सिएटल ने ऐतिहासिक बना दिया. (India Day Parade Seattle) पहली बार यहां ‘इंडिया डे परेड’ का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति, परंपराओं और विविधता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला. परेड में 2000 से ज्यादा लोग शामिल हुए और 28 राज्यों के प्रतिनिधित्व वाले 30 स्टॉल पर “एक जिला एक उत्पाद” योजना के तहत पारंपरिक वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया. उद्घाटन वेद मंत्रों से हुआ, फिर भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान गाए गए और “नाट्यम: भारत का एक नृत्य मोज़ेक” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल सहित कई अमेरिकी नेता मौजूद रहे. मेयर हैरेल ने कहा कि सिएटल में परेड की सह-मेजबानी भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान का प्रमाण है और इससे भारत-अमेरिका की दोस्ती और मजबूत होगी.
कई गणमान्य हस्तियां बनीं गवाह
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न पर आधारित है, जिसका उद्देश्य देश के हर जिले का संतुलित विकास करना और वैश्विक स्तर पर ‘ब्रांड इंडिया’ की पहचान को मजबूत करना है. कार्यक्रम में सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल, अमेरिकी सांसद एडम स्मिथ, पोर्ट कमिश्नर सैम चो, पार्क व मनोरंजन विभाग के निदेशक ए. पी. डियाज, किंग काउंटी काउंसिल की सदस्य क्लाउडिया बाल्डुची, अमेरिकी तटरक्षक बल के नॉर्थवेस्ट जोन कमांडर रियर एडमिरल एरेक्स अवानी और वाशिंगटन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश स्टीवन गोंजालेज मौजूद रहे. इसके अलावा, मर्सर आइलैंड, नॉरमैंडी पार्क, सैममिश और नॉर्थ बेंड शहरों के मेयर भी इस मौके पर शामिल हुए.
मेयर ने सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
- मेयर हैरेल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का हिस्सा बनना सौभाग्य है. पहली बार स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराने से लेकर शहर की सड़कों पर परेड देखने तक ये पल सिएटल की समावेशिता और भारत व भारतीय-अमेरिकी समुदाय से गहरे रिश्तों को दर्शाते हैं.”
- सिएटल शहर के सहयोग से आयोजित इस समारोह में भारत के सभी राज्यों की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया गया. मंच पर हुई रंगारंग प्रस्तुतियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं.
वेद मंत्रों से हुई शुरुआत
उद्घाटन की शुरुआत वेद मंत्रों से हुई. इसके बाद भारत का ध्वजारोहण और दोनों देशों के राष्ट्रगान हुए. मुख्य आकर्षण रहा “नाट्यम : भारत का एक नृत्य मोजेक”, जिसमें अलग-अलग राज्यों की नृत्य शैलियों को शानदार तरीके से पेश किया गया. इस प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महावाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता ने मेयर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जैसे ही तिरंगे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, पूरे माहौल में देशभक्ति की गूंज छा गई.
हजारों लोगों ने परेड में दिखाया उत्साह
- ‘विविधता में एकता’ की भारतीय भावना को दर्शाते हुए हजारों भारतीय-अमेरिकियों ने परेड में हिस्सा लिया. झांकियों और नृत्य प्रस्तुतियों के जरिए उन्होंने अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति, कला और परंपराओं को पेश किया. वॉशिंगटन तेलंगाना एसोसिएशन ने इस आयोजन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई.
- गुजरात का रंग-बिरंगा गरबा, महाराष्ट्र की ऊर्जावान लावणी, आंध्र प्रदेश का कुचिपुड़ी, ओडिशा की बोइता बंदना और पश्चिम बंगाल की विवेकानंद-प्रेरित झांकी ने दर्शकों को भारत की विविधता से रूबरू कराया.
पारंपरिक कला और लोकधरोहर पर भी फोकस
झांकियों के अलावा पारंपरिक कलाओं को भी प्रदर्शित किया गया. युवा भारतीय-अमेरिकियों ने अपनी बनाई पारंपरिक पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई. ‘गुरुकुल’ सेक्शन में भारत की भाषाई विविधता दिखाई गई, वहीं ‘बीट्स ऑफ वाशिंगटन’ की दमदार प्रस्तुति ने वीर योद्धाओं की शौर्य गाथाओं को जीवंत कर दिया.
समारोह में आए लोगों ने भारत के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का स्वाद भी लिया और सांस्कृतिक वस्तुओं को नजदीक से देखा. इससे उन्हें भारत की परंपराओं और जीवनशैली की एक गहरी झलक मिली.
यह भी पढ़ें :- Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन के उम्मीदवार बनने के बाद ये रहा विपक्षियों का सुर