Attack on Delhi CM: रेखा गुप्ता पर हुआ हमला, सवालों की जद में ऐसे आई दिल्ली पुलिस
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, August 20, 2025
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री (CM of Delhi) रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मुख्यमंत्री पर हुआ हमला केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि उस संवैधानिक पद का अपमान है, जो जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. यह घटना सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर घटी, जहां रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) नागरिकों की शिकायतें सुन रही थीं. इसी दौरान एक शख्स ने उन पर हमला करने का प्रयास किया. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
Attack on Delhi CM: आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राजेश भाई खीमजी भाई साकरिया बताया और दावा किया कि वह गुजरात के राजकोट का निवासी है. फिलहाल पुलिस उसकी पृष्ठभूमि और मंशा की गहराई से जांच कर रही है. राजनीतिक गलियारों में यह घटना तेजी से चर्चा का विषय बन गई है. विपक्ष ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि हमलावर को तुरंत पकड़ लेना सुरक्षा तंत्र की सतर्कता को दर्शाता है.
बड़ा सवाल यही है अगर मुख्यमंत्री (CM of Delhi) अपने ही आवास पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा पर भरोसा कैसे कर सकता है? यह हमला केवल सुरक्षा की चूक नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर सीधा प्रहार है.
निंदनीय घटना, आरोपी कर रहा था रेकी
इस मामले पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज जो भी हुआ है, वो निंदनीय है. हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. उन्हें हाथ, कंधे और सिर में चोट आई है.” परवेश वर्मा ने बताया कि आरोपी पिछले 24 घंटे से रेकी कर रहा था कि किस तरह मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाए. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने अचानक उन पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
राजेश मानसिक रूप से बीमार है, आरोपी की मां का दावा
पूछताछ के दौरान आरोपी की मां ने खुलासा किया कि राजेश पशु प्रेमी है और वह सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले के बाद दिल्ली आया था. उन्होंने आगे बताया कि राजेश लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा है.
पुलिस की जांच में आरोपी की मां तक भी पहुंच बनाई गई है, जिन्होंने खुलासा किया कि उनके बेटे ने यह कदम क्यों उठाया ? 41 वर्षीय राजेश पेशे से ऑटो चालक है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की मां भानु बेन ने बताया कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और कुत्तों से जुड़े मुद्दे को लेकर बेहद आहत था, इसी कारण वह दिल्ली आया था.
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुरू में आरोपी शांत बैठा हुआ था. लेकिन जैसे ही उसकी बारी आई, वह मुख्यमंत्री के पास पहुंच गया. उसने पहले सीएम के बाल पकड़े और फिर थप्पड़ जड़ दिया. चश्मदीदों का कहना है कि आरोपी सीएम से मजह एक हाथ की दूरी पर था. वहीं कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि भले ही वे थोड़ी दूरी पर थे, लेकिन उन्होंने थप्पड़ की आवाज़ साफ सुनी थी.
अरविंद केजरीवाल बोले– लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतभेद और विरोध हो सकते हैं, लेकिन हिंसा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकती. केजरीवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा— “दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतभेद और विरोध स्वीकार्य हैं, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ होंगी.”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएँ लोकतांत्रिक मूल्यों पर चोट करती हैं और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि राजधानी में इस प्रकार की सुरक्षा चूक दोबारा न हो.
मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित, कामकाज नहीं रुकेगा
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ठीक हैं. हमलावर पिछले एक दिन से रेकी कर रहा था और हमला करने की मंशा से ही आया था. उसके पास जनसुनवाई से जुड़ा कोई कागज नहीं था.”
सिरसा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित है और इस घटना के बावजूद जनसुनवाई का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने साफ किया कि दिल्ली के काम किसी हालत में नहीं रुकेंगे। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और हमलावर की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का बयान
दिल्ली कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम पूरे दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और ऐसे मामलों की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी और आम महिला की सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.”
रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने इस मामले को बेहद गंभीर और चौंकाने वाला बताया. उन्होंने कहा, “यह बेहद गंभीर मामला है. यह चौंकाने वाला है कि किसी ने मुख्यमंत्री पर उस समय हमला किया जब वे जनसुनवाई कर रही थीं. यह उस व्यक्ति की हरकत हो सकती है जिसकी पार्टी या संगठन मुख्यमंत्री के काम करने और लोगों से सीधे मिलने के तरीके से खुश नहीं है.” सांसद ने आगे कहा कि इस घटना से मुख्यमंत्री के हौसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रेखा गुप्ता डरकर घर पर नहीं बैठेंगी. वे जनता से मिलना और उनके मुद्दे सुनना जारी रखेंगी.
हिंसा किसी भी रूप में अस्वीकार्य, सभी दल करें निंदा
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Sourabh Bhardwaj) ने कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और यह बात हमें महात्मा गांधी ने सिखाई है. सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि आखिर कौन सा समूह हिंसा को संरक्षण दे रहा है. उन्होंने कहा, “हिंसा सिर्फ़ मुख्यमंत्री पर हमले तक सीमित नहीं है. यह SSC के छात्रों और शिक्षकों पर पुलिस कार्रवाई तक भी होती है. किसानों ने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन किया, लेकिन पुलिस ने उन पर हिंसक कार्रवाई की. यह भी हिंसा ही थी. पुलिस को नागरिकों के साथ इस तरह का व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है.”
- उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी कार्यक्रम के दौरान जब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला हुआ था, तब भाजपा ने इसे आम नागरिक की नाराज़गी बताया था. जब भी अरविंद केजरीवाल पर हमला होता था, भाजपा कहती थी कि दिल्ली की जनता उनसे नाराज़ है. हम यह नहीं कहेंगे कि दिल्ली की जनता रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) जी से नाराज़ है, इसलिए हमला हुआ. किसी पर भी हमला ग़लत है.”
- सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “हम इस समय भाजपा (BJP) का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि सैद्धांतिक रूप से हिंसा ग़लत है. सभी राजनीतिक दलों को इस तरह के कृत्य की निंदा करनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें :- सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले की हुई पहचान, तस्वीर आई सामने