बालेन शाह नहीं, ये होंगे नेपाल के अगले पीएम!, ओली के इस्तीफे के बाद सस्पेंस बरकरार
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, September 10, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 10, 2025
नेपाल राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नए नेता की तलाश शुरू हो गई है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा रबी लामिछाने के नाम की हो रही है, जो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और नेपाल के अगले प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, September 10, 2025
Nepal Next Prime Minister: नेपाल इस समय बड़े राजनीतिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अब नए नेता की तलाश शुरू हो चुकी है. सड़क से लेकर संसद तक यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर देश की कमान किसे सौंपी जाएगी. प्रदर्शनकारी साफ कह रहे हैं कि वही नेता आगे आए जो जनता की आवाज बनकर खड़े रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है, वह है रबी लामिछाने.
रबी लामिछाने न सिर्फ नेपाल के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं, बल्कि युवाओं में उनकी पकड़ भी बेहद मजबूत मानी जाती है. यही कारण है कि उन्हें नेपाल के अगले प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. तो आइए जानते हैं, कौन हैं रबी लामिछाने और उनका राजनीतिक सफर कैसा रहा है.
कौन हैं रबी लामिछाने?
रबी लामिछाने नेपाल के मशहूर पत्रकार और टीवी प्रेजेंटर रहे हैं, जिन्होंने बाद में राजनीति में कदम रखा. 14 सितंबर 1974 को भक्तपुर में जन्मे रबी ने मीडिया जगत में लंबा समय बिताया. उन्होंने अपने टीवी कार्यक्रमों के जरिए आम जनता की परेशानियों को सामने रखा. उनकी सीधी और बेबाक सवाल पूछने की शैली ने उन्हें घर-घर तक लोकप्रिय बना दिया. यही छवि बाद में उनके राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी ताकत बनी.
पढ़ाई-लिखाई
रबी लामिछाने की शुरुआती पढ़ाई भृकुटी सेकेंडरी स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने रत्न राज्य कैंपस से हाई स्कूल पूरा किया. पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए वे अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism & Mass Communication) में मास्टर डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ अमेरिका में उन्होंने एक सैंडविच चेन के आउटलेट में बतौर मैनेजर भी काम किया.
जेल से बाहर आने के बाद बढ़ी लोकप्रियता
हाल ही में जब नेपाल में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए, तो आंदोलनकारियों ने रबी लामिछाने की रिहाई की जोरदार मांग उठाई. वे कोऑपरेटिव घोटाले के आरोपों में जेल में बंद थे, लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि यह सब राजनीतिक साजिश का हिस्सा था. जेल से निकलने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई और वे आम जनता के बीच और मजबूत होकर लौटे.
राजनीतिक सफर
रबी लामिछाने पहले भी सत्ता के केंद्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. साल 2022 में उन्होंने राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी (RSP) की नींव रखी और पहली ही बार चुनावी मैदान में उतरकर बड़ा धमाका किया. उनकी पार्टी ने प्रतिनिधि सभा की 275 सीटों में से 20 पर जीत हासिल की. इस जीत के दम पर उनकी पार्टी सत्ता गठबंधन में शामिल हुई और खुद रबी लामिछाने को उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जिम्मेदारी मिली.
बलेन शाह के भी नाम की चर्चा
नेपाल में ओली के उत्तराधिकारी को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है. इन्हीं में एक नाम काठमांडू के मेयर बलेंद्र “बलेन” शाह का भी है. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक उन्हें अभी भी एक कमजोर दावेदार मानते हैं. बलेन शाह की पहचान सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है. उन्होंने पहले रैपर के रूप में अपनी पहचान बनाई और बाद में राजनीति में कदम रखा. साल 2022 के स्थानीय चुनावों में उन्होंने काठमांडू के मेयर पद पर जीत हासिल की थी. बलेन शाह पेशे से स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं और साथ ही वह रैपर, कवि और संगीतकार भी रह चुके हैं. वह काठमांडू मेयर बनने वाले पहले स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर सुर्खियों में आए थे.
बता दें सोमवार से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. मंगलवार को भी काठमांडू में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर जमकर पथराव किया. ऐसा बताया जा रहा है कि केपी शर्मा ओली इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भाग गए हैं.
ये भी पढ़ें:- नेपाल की सियासत में भूचाल : स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल का इस्तीफा, इससे पहले गृह मंत्री भी दे चुके हैं पद