अमेरिकी मॉडल ब्रूक्स नादेर को दिल दे बैठे टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज, बहन ने बता दी पूरी सच्चाई

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, September 12, 2025

Last Updated On: Friday, September 12, 2025

Carlos Alcaraz and Brooks Nader together, revealing relationship insights.
Carlos Alcaraz and Brooks Nader together, revealing relationship insights.

स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज के करियर की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है. यूएस ओपन 2025 जीतने के बाद अब उनकी मॉडल ब्रूक्‍स नाडेर के साथ डेटिंग की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, September 12, 2025

Carlos Alcaraz Brooks Nader Relationship: स्पेन के टेनिस सनसनी कार्लोस अलकारज न केवल अपने आक्रामक खेल और रिकॉर्डतोड़ उपलब्धियों की वजह से चर्चा में हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में यूएस ओपन 2025 जीतकर वर्ल्ड नंबर वन पोजीशन हासिल करने वाले अलकारज को लेकर खबरें हैं कि वह 28 वर्षीय सुपरमॉडल ब्रूक्‍स नाडेर को डेट कर रहे हैं. इस रिश्ते की पुष्टि नाडेर की बहन ग्रेस एन ने की है, जिन्होंने खुलासा किया कि अलकारज परिवार से मिल चुके हैं. हालांकि, दोनों सितारों ने अब तक सार्वजनिक रूप से रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है और फिलहाल अपने-अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसके बावजूद अफवाहों का बाजार गर्म है और फैंस के बीच इस नई जोड़ी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

मॉडल की बहन ने की इस बात की पुष्टि

ग्रेस एन ने बताया कि कार्लोस अल्काराज ने ब्रूक्‍स नाडेर की दोनों बहनों 26 साल की मैरी हॉलैंड नाडेर और 23 वर्षीय साराज जाने नाडेर से मुलाकात की है. ग्रेस का कहना है कि वह खुद भी जल्द ही कार्लोस से मिलने वाली हैं और इसके लिए काफी उत्साहित हैं. ई-न्यूज़ से बातचीत में ग्रेस एन ने कहा, “अफवाहें सच हैं. डेटिंग शब्द थोड़ा हल्का लगता है, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि इस समय कार्लोस अल्काराज सही इंसान हैं.”

परिवार के साथ समय बिता रहे हैं अल्काराज

हालांकि, कार्लोस अल्काराज ने अभी तक इन रिश्तों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कई मौकों पर वे खुद को सिंगल बताते आए हैं. अल्काराज का मानना है कि टेनिस में जीत या हार के बाद सबसे अहम उनके परिवार का साथ होता है. वह अपने माता-पिता और तीन भाइयों के साथ रहते हैं और कहते हैं कि सफलता मिलने के बावजूद उनके परिवार से रिश्ते उतने ही गहरे हैं.

ब्रूक्‍स नाडेर की बात करें तो 28 साल की इस मॉडल का नाम पहले इटली के टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर से भी जोड़ा गया था. यूएस ओपन के दौरान भी नाडेर चर्चा में रहीं, लेकिन तब उन्होंने साफ कहा था कि वह सिनर नहीं बल्कि अल्काराज का मैच देखने पहुंची थीं.

एक दूसरे के साथ वक्त बिताने की बात

फिलहाल ब्रूक्‍स नाडेर और कार्लोस अल्काराज दोनों ही अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं. आधिकारिक तौर पर दोनों में से किसी ने भी रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के करीबी लोग मानते हैं कि ये दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं. अल्काराज खुद भी मानते हैं कि टेनिस खिलाड़ियों के लिए रिलेशनशिप आसान नहीं होता क्योंकि उन्हें लगातार यात्रा करनी पड़ती है.

यूएस ओपन 2025 का जीता खिताब 

  • टेनिस कोर्ट पर अल्काराज का प्रदर्शन शानदार रहा है. हाल ही में यूएस ओपन 2025 के फाइनल में उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए खिताब जीता. पहले सेट में उन्होंने 6-2 से बढ़त बनाई, लेकिन सिनर ने दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. तीसरे सेट में अल्काराज ने 6-1 से बाजी मार ली और चौथे सेट में 6-4 से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.
  • यह कार्लोस अल्काराज का दूसरा यूएस ओपन खिताब है. इससे पहले वे 2022 में भी चैंपियन बने थे. इस बार के टूर्नामेंट में उन्होंने सेमीफाइनल में दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराया था.
  • 22 साल की उम्र में अल्काराज का यह छठा ग्रैंड स्लैम है. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन भी हासिल कर ली है. इस उपलब्धि ने उन्हें टेनिस दिग्गज ब्योर्न बोर्ग के बाद दूसरा सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बना दिया, जिसने 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हों. बोर्ग ने यह रिकॉर्ड 22 साल 32 दिन की उम्र में बनाया था, जबकि अल्काराज ने 22 साल 125 दिन की उम्र में छठा खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें :- टेनिस कोर्ट की ‘क्वीन’ स्टेफी ग्राफ, जिनकी खूबसूरती पर मोहित था संसार



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खेल खबरें