Shardiya Navratra 2025: नोट करें अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का मुहूर्त

Authored By: स्मिता

Published On: Thursday, September 25, 2025

Last Updated On: Thursday, September 25, 2025

Shardiya Navratra 2025 में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय जानें.
Shardiya Navratra 2025 में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय जानें.

वर्ष 2025 में शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन 30 सितंबर को किया जाएगा. कुछ भक्तगण अपनी परंपरा के अनुसार 1 अक्टूबर का दिन भी चुन सकते हैं. 30 सितंबर को कन्या पूजन के लिए सबसे शुभ समय सुबह 11:47 बजे से दोपहर 12:35 बजे के बीच है.

Authored By: स्मिता

Last Updated On: Thursday, September 25, 2025

Shardiya Navratra 2025: नवरात्र के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत पूजा की जाती है. इस अवसर पर कन्या पूजन का अनुष्ठान भी किया जाता है. माना जाता है कि छोटी कन्यायें देवी दुर्गा का स्वरूप होती हैं. इसीलिए नवरात्र के दौरान कन्याओं को आमंत्रित करके उनकी पूजा करने और उन्हें भोजन कराने की मान्यता है. कुछ लोग पहले दिन से ही प्रतिदिन कन्या पूजन करते हैं, जबकि कई भक्त महाअष्टमी और नवमी पर विशेष रूप से कन्या पूजन का आयोजन करते हैं. जानते हैं अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन का मुहूर्त.

कब है अष्टमी और नवमी तिथि (Ashtmi and Navmi Tithi)

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 29 सितंबर को शाम 4:31 बजे शुरू होगी. यह 30 सितंबर को शाम 6:06 बजे समाप्त होगी. इसके बाद नवमी तिथि लगेगी. यह 1 अक्टूबर को शाम 7:01 बजे शुरू होगी.

कब करें कन्या पूजन (Kanya Pujan Muhurat 2025)

वर्ष 2025 में शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन 30 सितंबर को किया जाएगा. कुछ भक्तगण अपनी परंपरा के अनुसार 1 अक्टूबर का दिन भी चुन सकते हैं. 30 सितंबर को कन्या पूजन के लिए सबसे शुभ समय सुबह 11:47 बजे से दोपहर 12:35 बजे के बीच है.

अष्टमी को कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त (Kanya Pujan Shubh Muhurat in Ashtmi)

इस बार नवरात्र की अष्टमी तिथि 30 सितंबर, मंगलवार को है. अष्टमी पर कन्या पूजन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 37 मिनट से सुबह 5 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट बजे के बीच है. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से दोपहर 58 मिनट तक रहेगा. अभिजित मुहूर्त में कन्या पूजन सबसे बढ़िया माना जाता है.

नवमी को कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त (Kanya Pujan Shubh Muhurat in Mahanavmi)

शारदीय नवरात्र की महानवमी 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी. नवमी को कन्या पूजन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 37 मिनट से सुबह 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. रवि योग सुबह 8 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर पूरे दिन रहेगा. यह एक शुभ योग है, जिसमें किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना, निवेश करना या खरीदारी करना बेहद फायदेमंद माना जाता है.

कन्या पूजन के लाभ (Significance of Kanya pujan)

कन्या पूजन अनुष्ठान हिंदू संस्कृति में महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है. यह पवित्रता, सदाचार और शक्ति का प्रतीक है. ये गुण दिव्य स्त्रीत्व के गुणों के प्रतीक स्वरुप हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं में देवी दुर्गा को मातृ स्वरूप देखा जाता है, जो उग्र और दयालु दोनों हैं. समय और परिस्थिति के अनुसार माता दुर्गा कृपा और विनाश दोनों करती हैं.

यह भी पढ़ें :- Akshay Navmi 2025 :आंवला वृक्ष के नीचे भोजन करने पर शांति और समृद्धि की प्राप्ति

About the Author: स्मिता
स्मिता धर्म-अध्यात्म, संस्कृति-साहित्य, और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर शोधपरक और प्रभावशाली पत्रकारिता में एक विशिष्ट नाम हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव समसामयिक और जटिल विषयों को सरल और नए दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने में उनकी दक्षता को उजागर करता है। धर्म और आध्यात्मिकता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और साहित्य के विविध पहलुओं को समझने और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने में उन्होंने विशेषज्ञता हासिल की है। स्वास्थ्य, जीवनशैली, और समाज से जुड़े मुद्दों पर उनके लेख सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करते हैं। उनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है और पाठकों से सहजता से जुड़ने का अनोखा कौशल रखती है।
Leave A Comment

अन्य लाइफस्टाइल खबरें