व्हाइट हाउस में शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की गजब बेइज्जती, ट्रंप ने कराया 30 से अधिक मिनट का इंतजार

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, September 26, 2025

Last Updated On: Friday, September 26, 2025

व्हाइट हाउस में Shahbaz Sharif और असीम मुनीर को ट्रंप ने 30 मिनट से अधिक इंतजार कराया, जिससे उन्हें हुई सार्वजनिक बेइज्जती.
व्हाइट हाउस में Shahbaz Sharif और असीम मुनीर को ट्रंप ने 30 मिनट से अधिक इंतजार कराया, जिससे उन्हें हुई सार्वजनिक बेइज्जती.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने 25 सितंबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे चली इस बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और अमेरिका-पाक रिश्तों को गहराने पर चर्चा हुई. इस बीच कराची पोर्ट पर अमेरिकी युद्धपोत की मौजूदगी ने जियो-पॉलिटिकल हलचल भी तेज कर दी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, September 26, 2025

पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में हाल ही में आई नजदीकियों के बीच गुरुवार (25 सितंबर) को एक अहम मुलाकात हुई. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान तीनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार और क्षेत्रीय सुरक्षा पर गहन चर्चा हुई. हालांकि, मुलाकात को लेकर पाकिस्तान की ओर से किए गए दावों के विपरीत यह विजिट कई मायनों में फीकी रही.

30 मिनट तक कराया इंतजार

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान काफी फजीहत देखने को मिली. पाकिस्तान ने जिस व्हाइट हाउस विजिट का खूब प्रचार किया था, वह हकीकत में फीका साबित हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज शरीफ को वह राजकीय प्रोटोकॉल तक नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. ट्रंप ने उनके स्वागत के लिए खुद आने की बजाय सिर्फ एक सैन्य अधिकारी भेजा. आमतौर पर ट्रंप की मुलाकातों की तस्वीरें और वीडियो जारी होते हैं, लेकिन इस बार पूरी तरह ब्लैकआउट रहा.

यही नहीं, पाक पीएम रात करीब 2 बजे व्हाइट हाउस पहुंचे, उस समय ट्रंप कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे थे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी वजह से शहबाज और ट्रंप की मुलाकात में लगभग 30 मिनट की देरी हुई. हालांकि, इसके बाद दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटा 20 मिनट तक चर्चा चली और रात 3 बजकर 48 मिनट पर शहबाज व्हाइट हाउस से रवाना हुए.

व्हाइट हाउस में मुलाकात

ट्रंप, असीम मुनीर और शहबाज शरीफ की यह बैठक व्हाइट हाउस में हुई. सूत्रों का मानना है कि इस बंद कमरे की मुलाकात में द्विपक्षीय रिश्तों, व्यापार और सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. भारत से बढ़ रही दूरियों के बीच ट्रंप अब पाकिस्तान की ओर झुकते दिख रहे हैं. अमेरिका ने हाल ही में भारत पर 50% टैरिफ लगाया था, जिसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है.

इसी बीच पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में रिश्ते मजबूत हुए हैं. जुलाई में दोनों देशों ने एक अहम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के अप्रयुक्त तेल भंडारों को विकसित करने में मदद करेगा और इस्लामाबाद के लिए टैरिफ में भी छूट दी जाएगी. वहीं, पाकिस्तान भी अमेरिका को खुश करने की कोशिशों में जुटा है. शहबाज शरीफ ने तो ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें भारत-पाक तनाव कम करने की भूमिका के लिए नोबेल शांति पुरस्कार तक का समर्थन दिया था.

यह भी पढ़ें :- आखिर ट्रंप के कार्यकाल में क्यों दूर हो रहे हैं पश्चिमी देश, अमेरिका पर क्या होगा इसका असर

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें