Ladakh Violence: लेह में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी; कम हो रहा जरूरत का सामान, लोग परेशान

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, September 27, 2025

Last Updated On: Saturday, September 27, 2025

Ladakh Violence के बीच लेह में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी, आवश्यक सामान की कमी से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं.
Ladakh Violence के बीच लेह में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी, आवश्यक सामान की कमी से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं.

लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर छेड़ा गया आंदोलन हिंसक हो गया. चार लोगों की मौत के बाद लेह में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. भाजपा कार्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया और पुलिस ने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर उन पर एनएसए लगाया है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Saturday, September 27, 2025

Ladakh Violence: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख इन दिनों दशकों की सबसे भीषण हिंसा का सामना कर रहा है. राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के दायरे में शामिल करने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन बुधवार को अचानक हिंसक हो गया. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई और करीब 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने लेह स्थित भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद हालात बेकाबू होते देख प्रशासन को अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस बीच राशन, दूध और सब्जियों जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं की भारी किल्लत हो गई है. वहीं पुलिस ने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. अब स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है.

सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालूम हो कि लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए थे जो कि बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया. केंद्र शासित प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के दो दिन बाद शुक्रवार को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोनम वांगचुक को डीजीपी एस,डी, सिंह जामवाल के नेतृत्व वाली लद्दाख पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. हिंसक प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हो गए थे.

लोगों को गुमराह करने का लगा आरोप

मामले को लेकर सीबीआई जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके ओर से गठित एक संस्था के खिलाफ विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम 2010 (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन की प्रारंभिक जांच (पीई) कर रही है, अधिकारियों ने 25 सितंबर को यह जानकारी दी. केंद्र सरकार ने वांगचुक पर अरब स्प्रिंग-स्टाइल के विरोध प्रदर्शनों और नेपाल में जेन-जी विरोध प्रदर्शनों का भड़काऊ जिक्र करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

लेह में कर्फ्यू जारी

गौरतलब है कि लेह शहर में वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हिंसक विरोध प्रदर्शन और बढ़ते राजनीतिक तनाव के बाद आम जनता में काफी चिंता है. बता दें कि लेह शहर में वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हिंसक विरोध प्रदर्शन और बढ़ते राजनीतिक तनाव के बाद आम जनता में काफी चिंता है. कर्फ्यू के बीच गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को लेह पहुंच गई है. मंत्रालय के अधिकारियों ने टीम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रही है. उन्होंने उपराज्यपाल, नागरिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा लेह सर्वोच्च निकाय के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की हैं.

यह भी पढ़ें :- MiG-21 को क्यों कहा गया ‘फ्लाइंग कॉफिन’, जानें इसकी गौरवशाली इतिहास

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें