₹100 coin: भारत माता की तस्वीर वाला सिक्का जारी, जानें इसमें क्या है खास?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, October 1, 2025

Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025

₹100 का नया सिक्का भारत माता की तस्वीर के साथ जारी किया गया.
₹100 का नया सिक्का भारत माता की तस्वीर के साथ जारी किया गया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. यह पहली बार है जब आज़ादी के बाद संघ के लिए डाक टिकट और सिक्का जारी हुआ है. इस ऐतिहासिक अवसर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में RSS की 1963 की परेड की झलक और भारत माता की छवि वाले सिक्के ने सभी का ध्यान खींचा.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में उत्सव का माहौल है. (₹100 coin) इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया और एक ऐतिहासिक पहल की. उन्होंने RSS के सम्मान में विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का जारी किया, जो कई मायनों में बेहद खास है. डाक टिकट पर 1963 की ऐतिहासिक परेड की झलक दिखाई गई है, जब भारत-चीन युद्ध के बाद पहली बार संघ के कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया गया था. वहीं, सिक्के पर भारत माता की भव्य छवि और नमन करते स्वयंसेवकों की आकृति अंकित की गई है. यह पहली बार है जब भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर दिखाई गई है. यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों, RSS के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रबुद्ध समाज के लोगों की उपस्थिति रही.

क्यों खास है डाक टिकट?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RSS के 100 साल पूरे होने पर जो डाक टिकट जारी किया है, वह कई मायनों में ऐतिहासिक है. इस टिकट पर RSS कार्यकर्ताओं की परेड की तस्वीर छपी है. यह तस्वीर वर्ष 1963 की है. गौरतलब है कि 1962 के भारत-चीन युद्ध में संघ ने राहत और सहयोग के काम में अहम भूमिका निभाई थी. इसी योगदान को देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने RSS से 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेने का अनुरोध किया था. इसके बाद 26 जनवरी 1963 को राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर RSS के स्वयंसेवकों की ऐतिहासिक परेड आयोजित हुई थी.

क्यों खास है नया सिक्का?

RSS शताब्दी कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का भी जारी किया. इस सिक्के के एक ओर राष्ट्रीय चिह्न बना है, जबकि दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की छवि अंकित है. भारत माता के सामने संघ के स्वयंसेवक नमन करते नजर आते हैं. खास बात यह है कि भारतीय मुद्रा पर पहली बार भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है, जिससे यह सिक्का और भी विशेष हो गया है.

दिल्ली में हुआ भव्य आयोजन

संघ की शताब्दी का यह मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया. इसमें संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी मौजूद रहे. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों के साथ RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज के कई प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का माहौल बेहद खास रहा और इसे एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें :- NEXT-Gen GST सुधार, मोदी सरकार के मंत्री सहित ये लोग गिना रहे हैं जनता को फायदे ही फायदे

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें