Tech News
River Indie Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स और डिस्प्ले
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, October 2, 2025
Last Updated On: Thursday, October 2, 2025
रिवर इंडी Gen 3 भारतीय बाजार में कई प्रीमियम ई-स्कूटर्स को टक्कर देगा। इसके मुख्य प्रतिद्वंदी Ather Rizta, Ola S1 Pro, TVS iQube, और Bajaj Chetak है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Thursday, October 2, 2025
रिवर ने अपना नया Indie Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च कंपनी के नॉर्थ इंडिया मार्केट में एंट्री के साथ हुआ है। दिल्ली में अपना पहला डीलरशिप खोलने के साथ ही कंपनी ने इस अपडेटेड स्कूटर को पेश किया है। रिवर इंडी को SUV ऑफ स्कूटर्स कहा जाता है और इसकी कीमत ₹1.44 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।
River Indie Gen 3: अपग्रेड्स
Gen 3 मॉडल में कई अहम सुधार किए गए हैं। इसमें बेहतर ग्रिप के लिए नए टायर, रीडिजाइन किया गया डिस्प्ले, जिसमें रेंज और चार्जिंग डिटेल्स इंटीग्रेटेड हैं और मोबाइल ऐप में राइड स्टैटिस्टिक्स जोड़े गए हैं। डिजाइन पहले जैसा ही है जिसमें ट्विन-स्क्वेयर हेडलैम्प और बॉक्सी पैनल्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नया वर्जन अब हिल-होल्ड असिस्ट, कस्टमाइजेबल डाटा पॉइंट्स और रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस जैसी सुविधाओं से लैस है। कंपनी का कहना है कि इन अपग्रेड्स को राइडर्स की फीडबैक और इन-हाउस टेस्टिंग के आधार पर तैयार किया गया है।
कंपनी का बयान
कंपनी के सह-संस्थापक और CEO अरविंद मणि ने कहा कि दिल्ली में लॉन्च उनके लिए एक बड़ा कदम है और यहां खुला नया स्टोर व सर्विस सेंटर नॉर्थ इंडिया में विस्तार का केंद्र बनेगा। वहीं, सह-संस्थापक और CPO विपिन जॉर्ज ने कहा कि Indie Gen 3 का हर एलिमेंट यूजर एक्सपीरियंस और डिजाइन को बेहतर बनाने पर फोकस करता है।
River Indie Gen 3 स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि कई अपग्रेड किए गए हैं, लेकिन बैटरी और मोटर में बदलाव नहीं है। स्कूटर में 4 kWh की बैटरी है, जो 163 km (IDC) की रेंज देती है। इसमें 6.7 kW (8.9 bhp) का PMS मोटर है, जो 90 kmph की टॉप स्पीड हासिल करता है। चार्जिंग में 0 से 80% तक पहुंचने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं।
ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है, इसका स्टोरेज स्पेस 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और 12 लीटर ग्लवबॉक्स स्पेस मिलता है। यह पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं।
दिल्ली का नया डीलरशिप राजौरी गार्डन में खोला गया है, जो 6,300 sq.ft. में फैला है। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2026 तक पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 80 आउटलेट्स तक विस्तार करना है। अभी फिलहाल कंपनी के 34 आउटलेट्स बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि, कोयंबटूर, पटना और हुबली जैसे शहरों में मौजूद हैं।
रिवर इंडी Gen 3 भारतीय बाजार में कई प्रीमियम ई-स्कूटर्स को टक्कर देगा। इसके मुख्य प्रतिद्वंदी Ather Rizta, Ola S1 Pro, TVS iQube, और Bajaj Chetak है।