अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने जा रही हैं 6 नई कारें, जानें पूरी डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Thursday, October 2, 2025

Last Updated On: Thursday, October 2, 2025

scoda octavia rs
scoda octavia rs

त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च होने वाली इन नई कारों से ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स और नए विकल्प मिलेंगे। महिंद्रा की एसयूवी से लेकर स्कोडा की परफॉर्मेंस सेडान और मिनी की पावरफुल कंट्रीमैन तक, हर सेगमेंट में ग्राहकों के लिए कुछ खास मौजूद है।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Thursday, October 2, 2025

भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट अक्टूबर 2025 में बेहद व्यस्त रहने वाला है। त्योहारी सीजन को देखते हुए महिंद्रा, स्कोडा, सिट्रॉएन और मिनी जैसे ब्रांड्स अलग-अलग सेगमेंट्स में अपनी नई कारें पेश करने जा रहे हैं। इन लॉन्चेज का मकसद ग्राहकों को त्योहारी सीजन में नए विकल्प देना और बिक्री को बढ़ावा देना है। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में विस्तार से।

अपडेटेड 3-डोर महिंद्रा थार

महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी थार का अपडेटेड 3-डोर वर्जन इस महीने पेश किया जाएगा। इसमें केवल मामूली विजुअल बदलाव किए जाएंगे, जबकि मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प बरकरार रहेंगे। नई थार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रीपोजिशन्ड एसी स्विच और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

महिंद्रा बोलेरो नियो फेसलिफ्ट

बोलेरो नियो का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च होने की संभावना है। टेस्टिंग के दौरान इसे हाल ही में देखा गया था। इसमें फ्रंट और रियर प्रोफाइल पर कॉस्मेटिक बदलाव होंगे और केबिन में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। हालांकि इसके इंजन और ट्रांसमिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा।

निसान सी-सेगमेंट एसयूवी

निसान अपनी नई मिडसाइज एसयूवी 7 अक्टूबर को भारत में पेश करेगी। यह शुरुआती दौर में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस एसयूवी का डिजाइन और प्लेटफॉर्म आने वाली डस्टर से काफी हद तक मेल खाएगा। भविष्य में इसका 7-सीटर वर्जन भी पेश किया जाएगा।

स्कोडा ऑक्टाविया RS

स्कोडा की हाई-परफॉर्मेंस ऑक्टाविया RS को 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे CBU रूट के जरिए लाया जाएगा और शुरुआती चरण में केवल 100 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। यह कार 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 261 bhp पावर और 370 Nm टॉर्क जनरेट करेगा।

मिनी कंट्रीमैन JCW All4

मिनी इंडिया 14 अक्टूबर को कंट्रीमैन जॉन कूपर वर्क्स All4 लॉन्च करेगी। इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 300 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह कार केवल 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है।

सिट्रॉएन एयरक्रॉस X

सिट्रॉएन अपनी नई एयरक्रॉस X को इस महीने पेश करेगी। इसमें नए फीचर्स जैसे ऑल-एलईडी लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। हालांकि इसके इंजन और गियरबॉक्स में कोई बदलाव नहीं होगा।

त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च होने वाली इन नई कारों से ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स और नए विकल्प मिलेंगे। महिंद्रा की एसयूवी से लेकर स्कोडा की परफॉर्मेंस सेडान और मिनी की पावरफुल कंट्रीमैन तक, हर सेगमेंट में ग्राहकों के लिए कुछ खास मौजूद है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य टेक खबरें