Tech News
586 किमी की रेंज वाली Porsche Macan GTS Electric हुई लॉन्च, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, October 22, 2025
Last Updated On: Wednesday, October 22, 2025
पोर्शे मैकन GTS इलेक्ट्रिक की कीमत अमेरिका में 1,03,500 डॉलर (लगभग ₹90.8 लाख) है। यह टर्बो मॉडल से करीब 6,000 डॉलर सस्ता है, लेकिन 4S मॉडल से 10,000 डॉलर महंगा है। भारत में फिलहाल इसके आने की संभावना कम है, क्योंकि कंपनी पहले से ही तीन इलेक्ट्रिक मैकन वेरिएंट बेच रही है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Wednesday, October 22, 2025
पोर्शे ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइनअप का विस्तार करते हुए नया मैकन GTS इलेक्ट्रिक (Porsche Macan GTS Electric) मॉडल पेश किया है। यह पहली बार है जब GTS नाम मैकन के इलेक्ट्रिक वर्जन में शामिल किया गया है। नया मॉडल अब 4S और टर्बो वेरिएंट के बीच आता है, जिसमें ज्यादा ताकतवर डिजाइन और बेहतर ड्राइविंग डायनैमिक्स दिए गए हैं।
डिजाइन और एक्सटीरियर
पोर्शे मैकन GTS इलेक्ट्रिक को इसके ब्लैक एक्सटीरियर डिटेलिंग से आसानी से पहचाना जा सकता है। साइड स्कर्ट, व्हील आर्च ट्रिम्स और LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स पर ब्लैक फिनिश इसे एक स्पोर्टी और आक्रामक लुक देता है। कंपनी ने GTS वर्जन के लिए नया स्पोर्ट डिजाइन पैकेज भी दिया है, जो 2026 से बाकी मॉडलों के लिए वैकल्पिक रूप में उपलब्ध होगा। SUV में 21-इंच के मैकन डिजाइन अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि 22-इंच के RS स्पाइडर डिजाइन व्हील्स वैकल्पिक रूप में मिलते हैं। इस वेरिएंट में तीन नए कलर भी शामिल किए गए हैं – कारमाइन रेड, क्रेयॉन और लगानो ब्लू, जिसमें लगानो ब्लू पहली बार किसी मैकन मॉडल में दिखेगा।
इंटीरियर और फीचर्स
अंदर से यह कार उतनी ही स्पोर्टी लगती है जितनी बाहर से। केबिन में रेस-टेक्स अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो सीटों, दरवाजों और स्टीयरिंग व्हील पर शानदार स्पोर्टी एहसास देती है। 18-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स और GT स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग को और मजेदार बनाते हैं। कंपनी एक वैकल्पिक GTS इंटीरियर पैकेज भी देती है, जिसमें सीटों और स्टीयरिंग पर सिलाई कार के एक्सटीरियर कलर से मेल खाती है। इसके अलावा, जो लोग लग्जरी टच चाहते हैं, उनके लिए कार्बन इंटीरियर पैकेज भी उपलब्ध है, जिसमें स्टीयरिंग और डैशबोर्ड पर कार्बन फिनिश दी गई है।
पावर और बैटरी
मैकन GTS इलेक्ट्रिक को वही रियर मोटर दी गई है जो टर्बो मॉडल में मिलती है। यह आगे की मोटर के साथ मिलकर 509 बीएचपी की पावर देती है, जो ओवरबूस्ट मोड में बढ़कर 563 बीएचपी तक पहुंच जाती है। इसका टॉर्क 955 एनएम है और यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है। टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।
इसमें 100 kWh की बैटरी लगी है, जो 270 kW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिर्फ 21 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर कार 586 किमी की रेंज देती है।
ड्राइविंग और परफॉर्मेंस
GTS वर्जन में लिमिटेड-स्लिप रियर डिफरेंशियल, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज और पोर्शे टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप में दिए गए हैं। सस्पेंशन को खास तौर पर GTS के लिए ट्यून किया गया है, जिससे यह मॉडल और भी बेहतर हैंडलिंग और स्टेबिलिटी देता है। इसकी ऊंचाई को 10 मिमी कम किया गया है, जिससे ड्राइविंग पोजिशन और भी डायनैमिक महसूस होती है।
कीमत और उपलब्धता
पोर्शे मैकन GTS इलेक्ट्रिक की कीमत अमेरिका में 1,03,500 डॉलर (लगभग ₹90.8 लाख) है। यह टर्बो मॉडल से करीब 6,000 डॉलर सस्ता है, लेकिन 4S मॉडल से 10,000 डॉलर महंगा है। भारत में फिलहाल इसके आने की संभावना कम है, क्योंकि कंपनी पहले से ही तीन इलेक्ट्रिक मैकन वेरिएंट बेच रही है। हालांकि अगर इसे भारत में लाया गया तो इसका स्पोर्टी डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस उन ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है, जो लग्जरी और पावर दोनों चाहते हैं।