IPL Mini Auction 2026: तीसरी बार में मिला खरीदार, क्या उम्मीद खो बैठे थे पृथ्वी शॉ?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, December 17, 2025

Last Updated On: Wednesday, December 17, 2025

IPL Mini Auction 2026 में तीसरी बार खरीदार मिलने के बाद पृथ्वी शॉ के अनुभव और उम्मीदों की कहानी.
IPL Mini Auction 2026 में तीसरी बार खरीदार मिलने के बाद पृथ्वी शॉ के अनुभव और उम्मीदों की कहानी.

IPL Mini Auction 2026 में पृथ्वी शॉ की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही. दो राउंड तक अनसोल्ड रहने के बाद आखिरी मौके पर दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर भरोसा जताया और 75 लाख के बेस प्राइस पर टीम में वापस शामिल कर लिया. सोशल मीडिया से लेकर ऑक्शन हॉल तक, शॉ की यह वापसी चर्चा का विषय बन गई.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, December 17, 2025

कभी भारतीय क्रिकेट का सबसे चमकता सितारा माने जाने वाले पृथ्वी शॉ के लिए IPL Mini Auction 2026 आसान नहीं रहा. खराब फॉर्म, विवादों और पिछले सीजन अनसोल्ड रहने की यादों के साथ जब उनका नाम नीलामी में पुकारा गया तो उम्मीदें भी डगमगाती नजर आईं. दो राउंड गुजर गए, लेकिन किसी टीम ने हाथ नहीं उठाया. सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट और निराशा के बीच जब सब कुछ खत्म होता दिख रहा था, तभी आखिरी एक्सीलरेटेड राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने दांव लगाया. 75 लाख रुपये में हुई यह डील सिर्फ एक खरीद नहीं, बल्कि पृथ्वी शॉ के करियर में नई शुरुआत और पुराने रिश्ते की वापसी बन गई. गौरतलब है कि पिछले सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी ने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी. पृथ्वी की इस मेहनत ने रंग लाई और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा.

दो राउंड के बाद भी अनसोल्ड

आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को रिलीज कर दिया था. इसके बाद वह पूरा सीजन नहीं खेल पाए. आईपीएल 2026 के ऑक्शन में शॉ ने वापसी की कोशिश की. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन ठीक रहा. उन्होंने सात मैच खेले. 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए. इसके बावजूद ऑक्शन में हालात उनके पक्ष में नहीं रहे. उनका नाम शुरुआती दौर में ही आया. लेकिन किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पहले राउंड में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. दूसरे एक्सीलरेटेड राउंड में भी टीमों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.

जब दो राउंड के बाद भी शॉ अनसोल्ड रहे, तो उनकी निराशा साफ दिखी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी डाली. स्टोरी में लिखा था, “कोई बात नहीं.” साथ में हार्टब्रेक और गले लगाने वाला इमोजी भी था. यह पोस्ट काफी कुछ बयां कर रही थी. हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने एक और पोस्ट के जरिए दिल्ली फ्रेंचाइजी पर तंज भी कसा.

‘कोई बात नहीं’ से परिवार में वापसी तक

नीलामी के फाइनल एक्सीलरेटेड राउंड में कहानी बदल गई. यही ऑक्शन का आखिरी मौका था. इसी राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को वापस खरीद लिया. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया. यह सात सीजन बाद की वापसी थी. शॉ ने 2018 से 2024 तक दिल्ली के लिए खेला था. डील पूरी होते ही शॉ ने अपनी पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी हटा दी. इसके बाद उन्होंने नया मैसेज शेयर किया. इसमें लिखा था, “अपने परिवार में वापस.” साथ में एक लाल दिल वाला इमोजी भी था.

यह वापसी इसलिए भी खास रही क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने शॉ को शुरुआत से सपोर्ट किया था. टीनएज के दौर में ही फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया. 2018 में भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिल्ली ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब तक शॉ 79 से ज्यादा आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 147.46 के स्ट्राइक रेट से 1,892 रन बनाए हैं.

पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर

26 साल के पृथ्वी शॉ ने अक्टूबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद वह भारत के लिए 5 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. 25 जुलाई 2021 को उन्होंने अपना इकलौता टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इसके बाद उन्हें दोबारा अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला.

आईपीएल में शॉ ने 2018 से अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है. 79 मैचों में उन्होंने 23.94 की औसत से 1,892 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं. आईपीएल 2021 उनका सबसे अच्छा सीजन रहा. उस साल उन्होंने 31.93 की औसत से 479 रन बनाए. इसमें 4 अर्धशतक शामिल थे.

टेस्ट क्रिकेट में शॉ ने 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 339 रन बनाए हैं. वहीं, 6 वनडे मैचों में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में उनका खाता नहीं खुल सका. अब एक बार फिर आईपीएल में वापसी के साथ, शॉ के सामने खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I Playing-XI: लखनऊ में भारत के सामने होगा दक्षिण अफ्रीका, जानें संभावित प्लेइंग-11 और मैच प्रेडिक्शन

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें