Special Coverage
Epstein Sex Scandal: सत्ता, धन और अपराध के गठजोड़ में दबी एक भयावह कहानी
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Saturday, December 20, 2025
Last Updated On: Saturday, December 20, 2025
एपस्टीन फाइल मामला आज भी अधूरी कहानी है. अभी सच के कुछ पन्ने ही खुले हैं. सच्चाई की कई परतें अभी भी दस्तावेज में बंद हैं. यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति के अपराधों की कहानी नहीं है. न ही सिर्फ कुछ नाबालिग बच्चियों का शारीरिक शोषण से संबंधित है. यह उस व्यवस्था का क्रूर आईना है, जहां सत्ता और धन लंबे समय तक इंसाफ को दबाए रख सकते हैं.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Last Updated On: Saturday, December 20, 2025
Epstein Sex Scandal: जेफ्री एपस्टीन की भयावह सच्चाई एक नाबालिग के माता-पिता की शिकायत से सामने आई. इसकी शुरुआत 2005 में फ्लोरिडा के पाम बीच से तब हुई, जब एक 14 वर्षीय लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उक्त शिकायत के मुताबिक उसकी बेटी को ‘मसाज’ के नाम पर एपस्टीन के आलीशान घर बुलाया गया था. वहां उस पर यौन शोषण का दबाव बनाया गया.
एपस्टीन के घर से लौटकर आई बच्ची ने आपबीती अपनी मां और पिता को बताया. बेटी की आपबीती सुनकर उसके माता-पिता सदमे में आ गए. उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के बाद पहली बार जेफ्री एपस्टीन का नाम आधिकारिक रूप से आपराधिक जांच में आया.
जांच से खुलने लगी परतें
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस भी हैरान रह गई. जांच से पता चला कि यह मामला अकेला नहीं था. धीरे-धीरे करीब 50 नाबालिग लड़कियां सामने आईं. लगभग सभी ने एक जैसी कहानी सुनाई. हर किसी की कहानी में लालच, डर और मजबूरी थी. पाम बीच पुलिस ने महीनों तक जांच की. फिर अंततः एपस्टीन के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू हुई.
आलीशान हवेलियों में धूप अंधेरा
पाम बीच पुलिस की जांच से परतें खुली कि एपस्टीन के पास मैनहट्टन और पाम बीच में भव्य विला थे. ये सिर्फ घर नहीं, बल्कि हाई-प्रोफाइल पार्टियों के अड्डे थे. इन आलीशान हवेलियों में राजनीति, कारोबार और मनोरंजन जगत की नामचीन हस्तियां आती-जाती थीं. एपस्टीन का निजी जेट (इसे बाद में ‘लोलिता एक्सप्रेस’ कहा गया) इन पार्टियों का अहम हिस्सा था. इसी जेट से वह कम उम्र की लड़कियों को लाता और ले जाता था.
लालच और धमकी
लड़कियों को पैसों, गहनों और भविष्य के सपनों का लालच दिया जाता. जो लड़की इन सुनहरे सपनों में नहीं खोती थीं और विरोध करती थीं, तो उन लड़कियों को धमकाया जाता था. इस पूरे नेटवर्क में एपस्टीन की करीबी सहयोगी और गर्ल फ्रेंड गिस्लीन मैक्सवेल की भी अहम भूमिका सामने आई. वह लड़कियों को अपने जाल में फंसाने और उसे काबू करने में मदद करती थी.
संगीन अपराध लेकिन अधूरी सजा
जांच में एपस्टीन दोषी पाया गया. उस पर लगे गंभीर आरोप सही सिद्ध हुए, लेकिन इसके बावजूद एपस्टीन को कड़ी सजा नहीं मिली। यह उसके रसूख और पहुंच के कारण संभव हुआ. 2008 में उसे नाबालिग का शारीरिक शोषण का दोषी ठहराया गया, लेकिन सजा महज 13 महीने की हुई. इतना ही नहीं, उसे ‘वर्क रिलीज़’ की सुविधा भी दी गई. यानी वह दिन में जेल से बाहर जाकर काम कर सकता था. यह सजा अमेरिका में न्याय व्यवस्था पर सवाल के रूप में खड़ी हुई.
कई आम अमेरीकियों ने कहा कि एपस्टीन का धन और रसूख उसकी सबसे बड़ी ताकत बनी. वह दशकों तक देश के प्रभावशाली लोगों के बीच उठता-बैठता रहा और ताकतवर लोग उसे बचाते रहे.
कौन था जेफ्री एपस्टीन
जेफ्री एपस्टीन की कहानी कम रहस्यमयी नहीं है. 1970 के दशक में वह एक सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक मात्र था. 1980 के दशक में उसने अरबपतियों के पैसे मैनेज करने शुरू कर दिए. 1990 का दशक आते-आते, वह अमेरिका के रईस लोगों में गिना जाने लगा.
न्यूयॉर्क का यह फाइनेंसर बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज़ का करीबी माना जाता था. लेकिन इस चमकदार छवि के पीछे अपराधों की एक लंबी श्रृंखला थी, जो धीरे-धीरे उजागर हुई.
2019 में गिरफ्तारी फिर जेल में मौत
019 में अमेरिकी संघीय एजेंसियों ने जेफ्री एपस्टीन को सेक्स ट्रैफिकिंग के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी उसके लिए निर्णायक मोड़ होने वाली थी, लेकिन तभी मुकदमे से पहले ही अगस्त 2019 में वह न्यूयॉर्क की जेल में मृत पाया गया. आधिकारिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया. बहुतों को इस पर विश्वास नहीं हुआ.
गिस्लीन मैक्सवेल: साझेदार से दोषी तक
एपस्टीन की मौत के बाद जांच का फोकस गिस्लीन मैक्सवेल पर आया. 2021 में उसे नाबालिग लड़कियों की तस्करी और शोषण में मदद करने का दोषी ठहराया गया. अदालत ने उसे 20 साल की सजा सुनाई है. मैक्सवेल का मामला इस नेटवर्क की पुष्टि करता है कि यह अपराध अकेले व्यक्ति का नहीं, बल्कि संगठित साजिश का नतीजा था.
दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग
पिछले कुछ समय से अमेरिका के कई सांसद एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे. मांग करने वालों में दोनों प्रमुख दलों (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) के सांसद शामिल थे. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप इसके पक्ष में नहीं थे. इनकी मांगों पर अमेरिकी कांग्रेस ने संबंधित दस्तावेज को सार्वजनिक करने का कानून पास किया. इसके बाद अमेरिका का न्याय विभाग लाखों पेजों में दर्ज जांच, सबूत, फोटो आदि को सार्वजनिक करना शुरू किया. 19 दिसंबर को कुछ हजार पेजों का दस्तावेज न्याय विभाग ने जारी किया है.
खुलासे से कई हस्तियां हुए बेपर्दा
अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज़ों का पहला हिस्सा जारी किया है. इसमें फ़ोटो, वीडियो और जांच से जुड़े कागज़ात शामिल हैं. कांग्रेस के आदेश के बावजूद DOJ ने माना है कि तय समय सीमा तक सभी फाइलें जारी नहीं हो पाएंगी. अभी भी कई लाख पेज सार्वजनिक होने बाकी हैं.
जारी दस्तावेज़ों में कई नामचीन हस्तियों के नाम और तस्वीरें हैं. इनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर, मिक जैगर और माइकल जैक्सन शामिल हैं. हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी का नाम या तस्वीर होना अपने आप में अपराध का प्रमाण नहीं है. कई लोगों ने पहले ही किसी भी गलत काम से इनकार किया है.
तस्वीरें, आरोप और सावधानियां
जारी की गई तस्वीरों में बिल क्लिंटन को एपस्टीन के साथ अलग-अलग मौकों पर देखा जा सकता है. क्लिंटन का पूल में तैरते या हॉट टब में आराम करते हुए तस्वीरें हैं. ये तस्वीरें 1990 और 2000 के शुरुआती वर्षों की बताई जा रही हैं, जब एपस्टीन पहली बार गिरफ्तार भी नहीं हुआ था. एपस्टीन के पीड़ितों ने क्लिंटन पर कभी सीधे आरोप नहीं लगाए.
राष्ट्रपति ट्रंप का भी जिक्र
कोर्ट के दस्तावेज़ों में डोनाल्ड ट्रंप का भी ज़िक्र है. एक कथित घटना का वर्णन है, जिसमें एपस्टीन ने 1990 के दशक में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में ट्रंप को एक 14 साल की लड़की से मिलवाया था. यह विवरण आरोप के रूप में दर्ज है, न कि सिद्ध तथ्य के रूप में.
अधूरी फाइलें, अधूरे सवाल
जारी दस्तावेज़ों में कई हिस्से काले किए गए हैं. इनमें पुलिस के बयान, जांच रिपोर्ट और ग्रैंड जूरी से जुड़े सैकड़ों पेज हैं. डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच के मुताबिक कई लाख पेज अभी भी समीक्षा में हैं.
यह भी पढ़ें :- गोली, आग और हिंसा: हादी की मौत से क्यों उबला बांग्लादेश















