पेरिस ओलंपिक : महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में मिली ऐतिहासिक जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

पेरिस ओलंपिक : महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में मिली ऐतिहासिक जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Tuesday, August 6, 2024

indian women's table tennis team in paris olympics
indian women's table tennis team in paris olympics

ओलंपिक में पहली बार पदार्पण कर रही भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जब उसने दुनिया की चौथे नंबर की टीम रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओलिंपिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 11वीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल का सफर पूरा किया हो। मनिका बत्रा की अगुवाई वाली इस टीम ने जिस तरह से रोमानिया के ऊपर रोमांचक जीत हासिल की है, वह आगे के लिए भी उम्मीद जगाता है।

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Tuesday, August 6, 2024

श्रीजा एवं अर्चना ने दिखाया कमाल

श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने सबसे पहले युगल मैच से शुरुआत की, जिसमें उन्होंने अदीना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराया। भारत ने रोमानिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई। इसके पश्चात् रोमानिया ने दो मैच जीतकर स्कोर को 2-2 से बराबर कर लिया।

मनिका बत्रा ने जीता दूसरा मुकाबला

महिला टीम स्पर्धा के दूसरे मैच में मनिका बत्रा ने अपना दम दिखाया। उन्होंने रोमानिया की बर्नाडेट स्जोक्स को खिलाफ सीधे गेम में 11-5, 11-7, 11-7 से मात दी और भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, भारत-रोमानिया महिला टीम इवेंट के तीसरे मुकाबले, सिंगल्स में श्रीजा अकुला अपनी प्रतिद्वंद्वी समारा से 11-8, 4-11, 11-7, 6-11, 8-11 से हार गईं। इससे मुकाबला चौथे गेम तक खिंच गया। वहीं, तीसरे सिंगल्स में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा, जब स्जोक्स ने अर्चना को पराजित किया।

ऐतिहासिक पल

भारत और रोमानिया 2-2 की बराबरी पर आ चुके थे। पांचवें एवं निर्णायक मुकाबले में सारा दारोमदार मनिका बत्रा पर था। उन्होंने निराश नहीं किया और एडिना डायकोनू पर 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल की। पहला गेम मनिका ने आसानी से जीता, लेकिन बाकी दो गेम्स में उन्हें कड़ी टक्कर मिली। हालांकि, आखिर में जीत मनिका की हुई और भारत ने 3-2 से यह मैच जीत कर अंतिम 8 में जगह बना ली। यानी क्वार्टर फाइनल में अब भारत का मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी के बीच होने वाले राउंड ऑफ 16 के मैच के विजेता से होगा। अंतिम-आठ का मैच मंगलवार को होगा।

( हिंदुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।

Leave A Comment

पेरिस ओलंपिक 2024 पदक तालिका

Rank Country Total
1 USA 27 35 32 94
2 CHN 25 23 17 65
3 AUS 18 13 11 42
4 FRA 13 17 21 51
5 GBR 12 17 20 49
6 KOR 12 8 7 27
7 JPN 12 7 13 32
8 NED 10 5 6 21
9 ITA 9 10 9 28
10 GER 8 5 5 18
33 IND 0 0 3 3

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें