Jammu-Kashmir Assembly Election: इस बार बसपा भी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Jammu-Kashmir Assembly Election: इस बार बसपा भी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Saturday, August 17, 2024

BSP Supremo Mayawati

हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की भी घोषणा हो गई है। वहां चुनाव तीन चरणों में होगा। इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी।

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Saturday, August 17, 2024

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के लोगों के जिस विधानसभा चुनाव का लंबे समय से इंतजार था, वह अब खत्म हुआ। चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ विपक्षी दलों के चुनाव न होने के शंकाओं पर भी विराम लग गया। वहां की प्रमुख पार्टियों भाजपा (BJP), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस(JKNC), कांग्रेस (Congress) और पीडीपी (JKPDP) ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जम्मू-कश्मीर में इन प्रमुख पार्टियों के साथ ही इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसकी जानकारी स्वयं बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ‘एक्स’ एक पोस्ट लिखकर दी।

बसपा (BSP) पहली बार लड़ेगी विधानसभा चुनाव

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद वहां चुनाव लड़ने की बात की। उन्होंने अपनी इस मंशा को ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर अपने समर्थकों को बताई। जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ेगी। हालांकि वह यहां दो सीटों (जम्मू और ऊधमपुर) पर लोकसभा चुनाव लड़ती रही है। लेकिन विधानसभा चुनाव पार्टी नहीं लड़ी है।

बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने 16 अगस्त को हुए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का सबसे पहले स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बसपा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करती है। वहां बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी।’ बसपा प्रमुख मायावती इसी पोस्ट में लिखती है, ‘लोकतंत्र में चुनाव की अहम भूमिका होती है। इसी से बहुत सारी समस्याओं का समाधान संभव है। पार्टी लंबे इंतजार के बाद हुई इस घोषणा का स्वागत करती है, ताकि वहां संविधान के हिसाब से राजनीतिक और लोकतांत्रिक गतिविधियां जोर पकड़ सकें।

दो सीटों पर लड़ती है बसपा चुनाव

बसपा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तो नहीं लड़ी है लेकिन यहां के दो लोकसभा सीटों (जम्मू और ऊधमपुर) पर चुनाव लड़ती रही है। हालांकि बसपा का वोट शेयर यहां लगातार गिर रहा है। 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा को जम्मू लोकसभा सीट पर करीब 6 प्रतिशत वोट मिल था।

2014 के लोकसभा चुनाव में इनका वोट घटकर करीब 2.5 प्रतिशत रह गया। फिर 2019 के चुनाव में और गिरा। तब बसपा को यहां करीब एक प्रतिशत वोट मिल था। हाल के लोकसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार जगदीश राज इस सीट पर बेशक तीसरे स्थान पर रहे लेकिन वोट शेयर केवल आधा प्रतिशत ही रहा। यही स्थिति ऊधमपुर लोकसभा सीट पर भी रहा है। वहां भी बसपा का वोट शेयर लगातार गिरकर आधा प्रतिशत से भी कम रह गया है।

तीन चरणों में चुनाव

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 18 सितंबर को तो दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा एवं अंतिम चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। वहीं मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। उस दिन पता चल जाएगा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहले विधानसभा चुनाव में किसी सरकार बनेगी। वहां किसी एक पार्टी को बहुमत मिलता है या गठबंधन की सरकार बनती है।

पहली बार तीन चरणों में चुनाव

जम्मू-कश्मीर में पहली मर्तबा तीन चरणों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो रहे हैं, इसके पहले 2014 का विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुआ था। उसके पहले वर्ष 2008 का विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था।

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें