Jammu-Kashmir Election: मुफ्ती परिवार की अगली पीढ़ी का पॉलिटिकल डेब्यू

Jammu-Kashmir Election: मुफ्ती परिवार की अगली पीढ़ी का पॉलिटिकल डेब्यू

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Tuesday, August 20, 2024

iltija mufti daughter of mahbuba mufti

अनुच्छेद 370 हटने के बाद महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया था कि जब तक अनुच्छेद 370 वापस नहीं लिया जाता, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। वह आम चुनाव 2024 लड़ चुकी हैं और इस विधानसभा चुनाव में अपनी बेटी को मैदान में उतारा है।

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Tuesday, August 20, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election) के पहले चरण के मतदान का आज (20 अगस्त) नोटिफिकेशन जारी हो गया। अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने ऐलान किया था कि जब तक अनुच्छेद 370 वापस नहीं होता और जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य नहीं बन जाता, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। चुनाव की घोषणा होते ही पीडीपी चुनाव में उतरने की तैयारी में जुट गई है। कल देर शाम (19 अगस्त) पार्टी ने अपने आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में महबूबा की सुपुत्री इल्तिजा मुफ्ती का भी नाम है। यानी मुफ्ती परिवार की अगली पीढ़ी का राजनीति में पदार्पण इस चुनाव में होने जा रहा है। पीडीपी हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा ली थी। हालांकि उनका कोई उम्मीदवार जीत नहीं सका।

सभी घोषित उम्मीदवार कश्मीर (Kashmir) रीजन से

पीडीपी ने अभी आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सूची में शामिल सभी नाम कश्मीर रीजन से हैं। ये सभी सीटें कश्मीर रीजन की हैं। पहली सूची में शामिल उम्मीदवार के सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है। इसमें सबसे महवपूर्ण नाम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती है। पार्टी ने अनंतनाग पूर्व से पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान वीरी को उम्मीदवार बनाया है तो अनंतनाग से महबूब बेग को मैदान में उतारा गया है।

list of parliamentary constituency incharges

पार्टी महासचिव चरार ए शरीफ से उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे एवं पीडीपी के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजूरा को पार्टी ने चरार ए शरीफ विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इनके अलावा पुलवामा विधानसभा सीट से वहीद उर रहमान परा को उम्मीदवार बनाया गया है। देवसर सीट पर सरताज अहमद मदनी पार्टी के लिए चुनाव में ताल ठोकेंगे। वहीं त्राल सीट से रफीक अहमद नाईक को टिकट मिला है। जेनपोरा वाची सीट पर गुलाम मोहिउद्दीन वानी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

मुफ्ती परिवार की अगली पीढ़ी का पॉलिटिकल डेब्यू

अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव में मुफ्ती परिवार की अगली पीढ़ी का पॉलिटिकल डेब्यू होने जा रहा है। पीडीपी प्रमुख महबूब मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती को इस चुनाव उतारने जा रही हैं। उन्हें दक्षिण कश्मीर के बीजबेहाड़ा विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार बनाया है। इल्तिजा अभी पार्टी सलाहकार के रूप में काम कर रहीं हैं। इस सीट को मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता है। महबूबा मुफ्ती का भी विधानसभा चुनाव में इसी सीट से पॉलिटिकल डेब्यू हुआ था। महबूबा ने 1996 में यहीं से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था।

जानें इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) को

इल्तिजा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की दो बेटियों में बड़ी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया हैं। उसके बाद ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री हासिल की हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया था, तब इल्तिजा को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था। इल्तिजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा था कि उन्हें अपने श्रीनगर स्थित आवास में क्यों नजरबंद रखा गया था।

महबूबा ने चुनाव लड़ने से किया था इंकार

पांच अगस्त 2019 को जब अनुच्छेद 370 घाटी से हटाया गया तब महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया थी कि इस निर्णय के विरोध में वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। कहा यही जा रहा है कि महबूबा ने इसीलिए अपनी जगह बेटी इल्तिजा को मैदान में उतरा है। जबकि सच्चाई यह है कि महबूबा ने 2024 का आम चुनाव अनंतनाग रजौरी लोकसभा सीट से लड़ी और हार गईं हैं। ऐसे में यह कहना कि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था, इसलिए नहीं लड़ रही हैं, गलत है।

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें