Special Coverage
RBI के इस फैसले से बाजार ने मारी पलटी, सेंसेक्स में 680 अंकों से ज्यादा की उछाल
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, October 1, 2025
Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. इसकी वजह से करीब एक हफ्ते की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में शानदार तेजी आई.
Authored By: Suman
Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने पॉलिसी रेट यानी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. इसकी वजह से करीब एक हफ्ते की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों में शानदार तेजी आई. बीएसई सेंसेक्स 680 से ज्यादा की उछाल हासिल कर चुका है.
रिजर्व बैंक की एमपीसी ने मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली कमिटी ने नीतिगत दर के रवैये को भी न्यूट्रल रखा. रिजर्व बैंक ने कहा कि महंगाई में लगातार गिरावट जारी है.
रिजर्व बैंक ने इसके पहले अगस्त की बैठक में भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. उसके पहले फरवरी, अप्रैल और जून की तीन बैठकों में रिजर्व बैेक ने ब्याज दरों में 100 बेसिस पॉइंट यानी करीब 1 फीसदी की कटौती की थी. रिजर्व बैंक ने कहा कि अभी पिछली कटौतियों का पूरा असर देखा जाना है इसलिए फिलहाल दरों में कटौती नहीं की जा रही है.
इसकी वजह से आज शेयर बाजार में तेजी का माहौल दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 94 अंकों की मामूली गिरावट के साथ पर 80,173.24 खुला था लेकिन दोपहर 12 बजे के आसपास यह करीब 687 अंकों की उछाल के साथ 80,954.15 तक पहुंच गया.
दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) सुबह 9 अंक की तेजी के साथ 24,620.55 पर खुला और दोपहर तक 201 करीब अंकों की उछाल के साथ 24,812.00 तक पहुंच गया.
क्यों चढ़े बाजार
असल में रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जमकर खरीदारी हुई. इसकी वजह से आज बैंक निफ्टी 650 अंक से ज्यादा बढ़कर 55,300 के स्तर पर पहुंच गया.
इसकी वजह से बाजार में तेजी आनी शुरू हो गई. इसके पहले लगातार आठ सत्र में भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया था. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, ट्रेंट, सन फार्मा आदि शामिल रहे. इन शेयरों में चार फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
इसके अलावा आज वैश्विक बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले हैं. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स में तेजी रही तो अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए थे.
कच्चे तेल में गिरावट आई है जिसकी वजह से महंगाई में और नरमी आने की उम्मीद बढ़ी है. शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव को दर्शाने वाले सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) में लगातार गिरावट आ रही है. इस सूचकांक में गिरावट आने का मतलब यह है कि आगे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव कम रह सकता है. यह सूचकांक अब तक करीब 3.68 टूटकर 10.66 तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें :- यहां मिला शेयर बाजार से 25 गुना ज्यादा रिटर्न, क्या आपके पास है ये एसेट