बिहार और बीड़ी के बयान पर बवाल, केरल कांग्रेस ने मांगी माफी

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, September 6, 2025

Last Updated On: Saturday, September 6, 2025

Bihar Bidi Remark Controversy: केरल कांग्रेस ने बिहार और बीड़ी के बयान पर माफी मांगी, बयान से राजनीतिक बवाल शुरू.
Bihar Bidi Remark Controversy: केरल कांग्रेस ने बिहार और बीड़ी के बयान पर माफी मांगी, बयान से राजनीतिक बवाल शुरू.

बिहार की तुलना बीड़ी से करने को लेकर उठे विवाद पर अब केरल कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर माफी मांगी है. पार्टी ने एक्स पर खेद जताते हुए कहा कि उसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हालांकि बीजेपी और एनडीए नेताओं ने इसे बिहार का अपमान बताते हुए कांग्रेस की आलोचना जारी रखी है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Saturday, September 6, 2025

Bihar Bidi Remark Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केरल कांग्रेस की एक टिप्पणी ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था. पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई, जिस पर बीजेपी और एनडीए नेताओं ने कड़ा एतराज जताया और इसे बिहार की अस्मिता पर हमला बताया. विवाद बढ़ने के बाद अब केरल कांग्रेस ने इस टिप्पणी के लिए खेद जताते हुए माफी मांग ली है. हालांकि, बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह माफी जनता के दबाव का नतीजा है और बिहार की जनता इसे लंबे समय तक याद रखेगी.

पोस्ट के लिए जताया खेद

दरअसल, केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट के लिए खेद जताया है. हालांकि, केरल कांग्रेस के पोस्ट को लेकर बीजेपी समेत NDA के तमाम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे बिहार का अपमान बताया था.

केरल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, “अगर हमारे पोस्ट से किसी को ठेंस पहुंची तो उसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं. हमारा इरादा किसी की भावनाओं को अहत करना नहीं था.” केरल कांग्रेस की तरफ से यह माफी तब आई है जब पोस्ट डिलीट करने के बाद भी एनडीए के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और इसे बिहार की अस्मिता पर हमला करार दिया.

क्या है पूरा मामला?

केरल कांग्रेस के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक विवादित पोस्ट किया गया था. उसमें लिखा गया था– “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं कहा जा सकता.” इस पोस्ट के साथ एक चार्ट भी साझा किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि तंबाकू पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है. सिगरेट और सिगार पर भी टैक्स बढ़ाया गया, जबकि बीड़ी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया. हालांकि भारी विवाद के बाद कांग्रेस ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

NDA नेताओं का हमला

इस मामले में बिहार के एनडीए नेताओं ने कांग्रेस की माफी को जनता के दबाव का असर बताया. बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा– “कांग्रेस का असली चेहरा बार-बार सामने आ रहा है. पहले इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया और अब बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी. यह माफी जनता के गुस्से की वजह से आई है और बिहारवासी इसे कभी नहीं भूलेंगे.”

नेताओं की प्रतिक्रियाएं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कई अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने न सिर्फ प्रधानमंत्री का अपमान किया, बल्कि स्टालिन जैसे नेताओं ने भी बिहार और हिंदू धर्म को लेकर अमर्यादित बातें कही थीं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने भी बिहारियों के डीएनए पर विवादित टिप्पणी की थी, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:- PK की नई सियासी चाल, पक्ष और विपक्ष पर हुए ऐसे हमलावर



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खबरें