Assembly Election News
PM Kisan Yojana: इन 3 राज्यों के किसानों की आ गई 21वीं किस्त, बाकी किसानों का इंतजार कब होगा खत्म?
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, September 27, 2025
Last Updated On: Saturday, September 27, 2025
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने आज पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की. इस बार हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड जैसे बाढ़ प्रभावित राज्यों के किसानों को प्राथमिकता दी गई है. सरकार ने ₹20,500 करोड़ से अधिक राशि 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, September 27, 2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN Yojana) योजना के तहत किसानों को बड़ी राहत मिली है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने वर्चुअल समारोह के जरिए योजना की 21वीं किस्त जारी की. इसके अंतर्गत देशभर के पात्र किसानों को ₹2,000 की राशि डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खातों में भेजी गई है. इस बार सरकार ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों को प्राथमिकता दी है, जहां हाल ही में बारिश और बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. कुल मिलाकर सरकार ने ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि 10 करोड़ से ज्यादा किसानों तक पहुंचाई है.
किन किन राज्यों को मिली किस्त
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट से एक पोस्ट साझा हुई है. इस पोस्ट के जरिए सरकार ने सभी लाभार्थियों को ये सूचित किया गया है कि सरकार की ओर से उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्त जारी कर दी गई है.
कैसे करें स्टेटस चेक
- स्टेप 1– इसके लिए भी आपको पीएम किसान की वेबसाइट के Farmer Corner पर जाना होगा.
- स्टेप 2– अब यहां आपको Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3– फिर यहां आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा.
- स्टेप 4– इसके बाद Get Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5– अंत में आपकी स्क्रीन पर पीएम किसान योजना से जुड़ी किस्त का स्टेटस दिख जाएगा.
अन्य राज्यों में कब आएगा पैसा?
हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को किस्त मिल चुकी है. अब नजर अन्य राज्यों पर है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त अक्टूबर में बाकी राज्यों के किसानों तक भी पहुंच जाएगी. चर्चा है कि यह राशि दिवाली (21 अक्टूबर 2025) से पहले सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर हो सकती है. इस बार लगभग 10 करोड़ किसानों को ₹2,000 की किस्त मिलेगी, जिससे त्योहार से पहले उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.
पहले किन्हें मिलेगा पैसा?
योजना की अब तक की सभी 20 किस्तें एक साथ पूरे देश में जारी होती रही हैं. लेकिन इस बार सरकार ने प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया है. केंद्र ने फैसला लिया है कि बाढ़ से प्रभावित राज्यों के किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में साफ संकेत दिए थे कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों को पहले फायदा मिलेगा.
KYC कराना होगा अनिवार्य
किस्त पाने के लिए किसानों को एक और जरूरी शर्त पूरी करनी होगी. अगर किसानों ने e-KYC (ई-केवाईसी) नहीं कराई है, तो उनके खाते में राशि नहीं आएगी. इसके लिए उन्हें pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर ‘e-KYC’ का विकल्प चुनकर आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा. कुछ ही मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है और किसान योजना का लाभ उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें :- बिहार में महिला रोजगार सम्मान योजना पर सियासी घमासान, तेजस्वी का सीधा हमला