प्रधानमंत्री मोदी का बिहार में कांग्रेस-RJD पर निशाना, बोले- मां को गाली हर महिला का अपमान
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, September 2, 2025
Last Updated On: Tuesday, September 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी मां को गाली देना केवल उनका नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, September 2, 2025
PM Modi Bihar Speech on Congress RJD 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की ग्रामीण महिलाओं के लिए नई सहकारी योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उनका फोकस सिर्फ कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोला.
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दिवंगत मां को लेकर जो अपमानजनक बातें राजद-कांग्रेस के मंच से कही गईं, वह सिर्फ एक बेटे की पीड़ा नहीं बल्कि हर भारतीय मां, बहन और बेटी का अपमान है. उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि मां की गरिमा और सम्मान हमारी संस्कृति की नींव है, और इसे ठेस पहुंचाना पूरे समाज को चोट पहुंचाना है.
देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, उसका सम्मान और उसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है. इस संस्कारवान बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है. आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा, इस बात को मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है.”
देश की सेवा के लिए हर संभव प्रयास
उन्होंने कहा, “मैं भी एक बेटा हूं, और इतने सारे माता-बहनों को देखकर आज मैं अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि आप लोगों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं. मैं करीब 55 साल से समाज और देश सेवा में लगा हूं. समाज के लिए मुझसे जो हो सकता है, उसे करने का प्रयास किया है. ऐसा करने के लिए मुझे मेरी मां का आशीर्वाद प्राप्त रहा है. मेरी मां ने मां भारती की सेवा करने को कहा, लेकिन मुझे इस बात की पीड़ा है कि जिन्होंने देशसेवा के लिए भेजा, उन्हें ही अपमानित किया गया.”
राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां
- उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, “आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गईं. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है.
- मेरी उस मां को राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं?”
- उन्होंने कहा, “एक बेटे की पीड़ा शाही खानदान वाले समझ नहीं सकते हैं. बहुत गरीबी में मेरी मां ने मुझे पाला है. मां का स्थान देवी स्थल से ऊंचा है और उन्हें अपमानित किया गया.”
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस-राजद का एनडीए सरकार पर हमला, वोट चोरी के बहाने भाजपा-चुनाव आयोग को घेरा
(आईएएनएस इनपुट के साथ)