Assembly Election News
वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जताई कड़ी आपत्ति
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, August 28, 2025
Last Updated On: Thursday, August 28, 2025
बिहार के दरभंगा जिले में 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर करारा हमला बोलते हुए इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि जनता चुनाव में इन गालियों का जवाब वोट से देगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, August 28, 2025
Voter Adhikar Yatra PM Modi Remark: बिहार की सियासत इन दिनों ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर गरमा गई है. दरभंगा जिले में आयोजित इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कड़ी आपत्ति जताई है. सम्राट चौधरी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कांग्रेस और राजद पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष की यह भाषा समाज में नफरत और भ्रम फैलाने वाली है. साथ ही चेतावनी दी कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी.
सम्राट चौधरी ने राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना
- मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि देश लोकतंत्र से चलता है, राजतंत्र से नहीं. लेकिन कांग्रेस और राजद के नेताओं को लगता है कि लोकतंत्र उनकी जागीर है. जनता इस गलतफहमी को जल्द ही दूर कर देगी.
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह बेहद शर्मनाक है. बिहार की जनता सब देख रही है और सही समय पर वोट के जरिए इसका जवाब देगी.
वोटर अधिकार यात्रा पर बोले सम्राट चौथरी
एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. इंडी अलायंस केवल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता समझदार है और उसे मालूम है कि यह बिहार के विकास के लिए जरूरी कदम है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी कई बार दावा कर चुके हैं कि उनके पास सबूत हैं और एटम बम है. अगर सच में उनके पास ऐसा कुछ है तो उसे सामने क्यों नहीं लाते? यह सिर्फ बातें बनाने और लोगों को उलझाने का काम कर सकते हैं. जनता अब इनके छलावे में आने वाली नहीं है.”
आपातकाल पर भी कांग्रेस को सुनाया
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी लोकतंत्र विरोधी सोच रखते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की आवाज दबा दी थी और पत्रकारों व नेताओं को जेल में डाल दिया था. यह इतिहास का काला अध्याय है, और जनता इसे नहीं भूली है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को पूरी तरह से राजनीतिक सबक सिखाएगी.
बता दें कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई है. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और लगभग 20 जिलों से होकर 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होने वाली एक बड़ी रैली के साथ होगा.
यह भी पढ़ें :- जनता का है गुस्सा या कुछ और, क्यों हुआ मंत्री श्रवण कुमार पर हमला ?