Akshara Singh Holi Song 2025: अक्षरा सिंह का होली गीत ‘कंगना जोगीरा गावे’ इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा, क्या आपने देखा ?
Akshara Singh Holi Song 2025: अक्षरा सिंह का होली गीत ‘कंगना जोगीरा गावे’ इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा, क्या आपने देखा ?
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, February 18, 2025
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
Akshara Singh Holi Song 2025 : भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपना धमाकेदार होली सॉन्ग रिलीज किया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
Akshara Singh Holi Song 2025 : भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress and Singer Akshara Singh) कमाल की कलाकार हैं. उनका सॉन्ग जब भी रिलीज होता है तो कुछ घंटों में सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर छा जाता है. इसी लिस्ट में अक्षरा सिंह का नया होली गीत “कंगना जोगीरा गावे” (Akshara Singh New Holi Song Kangna Jogira Gaave) भी शामिल हो गया है, जो रिलीज़ होने के एक घंटे के भीतर मिलियन व्यूज़ पार कर गया. इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगा Holi Song Kangna Jogira Gaave
भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को प्यार से ‘भोजपुरी की रानी’ भी कहा जाता है. उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग तो है ही साथ ही लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी सिंगिंग के भी दीवाने हैं. रानी ने एक बार फिर अपने गीतों से कमाल किया है. वह अपने नए गाने (Akshara Singh New Holi Song Kangna Jogira Gaave) से फिर से धूम मचा रही हैं. इस बार उनका होली स्पेशल गाना “कंगना जोगीरा गावे” (Bhojpuri Holi Song 2025 ) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
सॉन्ग में ब्यूटीफुल लग रही हैं अक्षरा सिंह
यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी चेंज पर रिलीज हुआ. हैरान करने वाली बात यह है कि सॉन्ग (Akshara Singh Song) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अक्षरा सिंह के इस गाने में उनके अलग-अलग साड़ी लुक देखने को मिल रहे हैं. खूबसूरती की बात करें तो वह इस गाने में कमाल की लग रही हैं. उनके फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सॉन्ग तो कमाल का बन पड़ा है. इसका फिल्मांकन भी लाजवाब है.
जमकर लोग कर रहे लाइक
फैन्स “कंगना जोगीरा गावे” गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं. इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह सिलसिला जारी है. इसमें होली के रंग साफ नजर आ रहे हैं. अक्षरा सिंह के इस गाने में त्योहार की उमंग के साथ-साथ शरारत भी है.
फैन्स को मिला होली गिफ्ट
होली के इस रंग-बिरंगे मौके पर अक्षरा सिंह का यह गाना दर्शकों के लिए खास तोहफा है. यहां पर बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी मधुर आवाज के लिए भी मशहूर हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के लिए तो दर्शकों के दिलों पर राज करती ही हैं, साथ ही फैंस उनकी मधुर आवाज के भी फैन हैं. छठ हो या होली-दिवाली और दशहरा, हर त्योहार अक्षरा के गानों के बिना अधूरा लगता है. अब जब होली का त्योहार आने वाला है तो एक्ट्रेस फैन्स के लिए होली स्पेशल गाना लेकर आई हैं.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Wedding Girlfriend : यूट्यूबर एल्विश यादव कब और किससे करेंगे शादी, TV शो में कर दिया सबसे बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।