Entertainment News
स्कूल के वार्षिक समारोह में अभिषेक-ऐश्वर्या ने संग-संग देखा बेटी आराध्या का परफॉर्मेंस, शाहरुख का बच्चों के साथ डांस का वीडियो हुआ वायरल
स्कूल के वार्षिक समारोह में अभिषेक-ऐश्वर्या ने संग-संग देखा बेटी आराध्या का परफॉर्मेंस, शाहरुख का बच्चों के साथ डांस का वीडियो हुआ वायरल
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Saturday, December 21, 2024
Updated On: Saturday, December 21, 2024
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में कई बॉलीवुड हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं। जैसे, आराध्या, अबराम, तैमूर, जेह, यश व जूही जौहर और रियान एवं राहिल देशमुख। हाल में ही स्कूल के वार्षिक समारोह में करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ किंग खान का परिवार भी शामिल हुआ। अभिषेक ने ऐश्वर्या संग बेटी का परफॉर्मेंस देखा। स्कूल में हुए इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Saturday, December 21, 2024
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, शाहिद कपूर के बच्चे पढ़ते हैं। इस स्कूल के वार्षिक समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। एक वायरल वीडियो में जहां शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन स्कूली बच्चों के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी वीडियो में अबराम और आराध्या स्टेज पर दूसरे बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और शाहरुख-गौरी के बेटे अबराम दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया करने के पश्चात् स्टेज पर साथ में डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शक शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘दीवानगी दिवानगी’ गा रहे हैं। आराध्या और अबराम ने पिछले साल भी साथ में परफॉर्म किया था। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।
एक फ्रेम में नजर आए करीना और शाहिद
इस बीच, कई सालों बाद साथ करीना कपूर और शाहिद कपूर एक साथ कैप्चर हुए। दोनों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड में कई एक्टर्स के बारे में उनके ब्रेकअप के सालों बाद भी बात होती रहती है। ऐसी ही एक जोड़ी है, शाहिद कपूर और करीना की। इन दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा था। उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाया भी नहीं था। अब कई सालों बाद करीना और शाहिद एक ही फ्रेम में नजर आए हैं।
पैपराजी अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों में करीना आगे और शाहिद उनके पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। उनके फैंस भी काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स ने ‘गीत और आदित्य’, ‘जब हम मिले’, ‘वे एक साथ अच्छे लगते हैं‘, ‘गीत और आदित्य हमेशा हमारे पसंदीदा रहेंगे’, ‘जब आप अपने एक्स से मिलेंगे’ जैसे कमेंट किए हैं। 17 साल पहले इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था। इस फिल्म के बाद यह जोड़ी एक बार फिर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आई, जो 2016 में रिलीज हुई थी। लेकिन उनके सीन एक दूसरे के साथ नहीं थे। अब कई सालों बाद ‘जब वी मेट’ के फैंस इन दोनों की एक साथ तस्वीरें देखकर खुश हैं।
स्कूल के वार्षिक समारोह में लगा सितारों का जमावड़ा
करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘जब वी मेट’ के बारे में बात करते हुए शाहिद को धन्यवाद कहा था। उन्होंने कहा था, ‘शाहिद ने अपना किरदार बहुत प्रभावशाली ढंग से निभाया था, इसलिए मैं अपना किरदार प्रभावी ढंग से निभा सकी। मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि फिल्म उनके बिना पूरी हो सकती थी।‘ बहरहाल, अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की अटकलों के बीच बेटी के परफॉर्मेंस को साथ-साथ देखना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, दोनों अलग-अलग पहुंचे थे। अभिषेक पिता अमिताभ बच्चन के साथ आए थे, जबकि ऐश्वर्या अकेले ही आईं थीं।
समारोह के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में एक कार से निकले। इससे पहले, एक शादी समारोह में भी दोनों संग-संग दिखाई दिए थे। स्कूल के वार्षिक समारोह में करण जौहर, करिश्मा कपूर, जेनेलिया एवं रितेश देशमुख के अलावा मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी पत्नी सुप्रिया मेनन के साथ पहुंचे थे। इन सबके अलावा ईशा अंबानी भी वहां मौजूद थीं।
(हिंदुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)