Ajay Devgan ready for ‘Raid 2’ : ‘अमय पटनायक’ के किरदार के साथ अजय देवगन नई रेड के लिए तैयार, फिल्म का दूसरा पोस्ट हुआ रिलीज

Ajay Devgan ready for ‘Raid 2’ : ‘अमय पटनायक’ के किरदार के साथ अजय देवगन नई रेड के लिए तैयार, फिल्म का दूसरा पोस्ट हुआ रिलीज

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Wednesday, March 26, 2025

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

अजय देवगन रेड 2 में अमय पटनायक के किरदार में, फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज।
अजय देवगन रेड 2 में अमय पटनायक के किरदार में, फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज।

Ajay Devgan ready for ‘Raid 2’ : फिल्म ‘रेड’ (Raid) में अमय पटनायक की भूमिका में नजर आए अजय देवगन दोबारा से एक नई रेड के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड-2’ (Raid 2) का पहला पोस्टर रिलीज किया था. इसके बाद फिल्म का दूसरा पोस्टर सामने आया है, जिसमें रितेश देशमुख एक नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जो इससे पहले कई हिट फिल्में बना चुके हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर एक मई को रिलीज हो रही है.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

Ajay Devgan ready for Raid 2 : ‘रेड 2’ साल 2018 में आई रेड की सीक्वल है. पहली फिल्म में जहां अजय के साथ इलियाना थीं, वहीं इस बार उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है. पर्दे पर दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, फिल्म में रितेश देशमुख एक अहम किरदार निभा रहे हैं. ‘रेड-2’ के दूसरे पोस्टर में रितेश देशमुख का पहला लुक सामने आया है. इसमें वह एक नेता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा है कि कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई. फिलहाल, फिल्म का यह नया पोस्टर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

रेड 2 के पहले पोस्टर में दिखा अजय का लुक

इससे पूर्व अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘रेड-2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड.’ पहली फिल्म की कहानी जहां 1980 के दशक में हुई आईटी विभाग की ऐतिहासिक छापेमारी पर आधारित थी. इसमें लखनऊ के एक शक्तिशाली राजनेता के घर पर हुई सबसे लंबी रेड को दिखाया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 153 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

रेड 2 के डिजिटल राइट्स बिके

इस बीच, खबर ये है कि ‘रेड 2’ के डिजिटल राइट्स भी बिक चुके हैं. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, अभी ओटीटी की रिलीज तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. खबर ये भी है कि सलमान खान की सिकंदर के साथ फिल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. ‘रेड 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक एवं कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है.

अजय की ‘मैदान’ हुई थी ईद पर रिलीज

‘रेड 2’ से पहले अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. 250 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनी इस फिल्म में उन्होंने सुप्रसिद्ध फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई थी. लेकिन पांच साल के लंबे इंतजार के बाद जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. फिल्म अपने बजट की आधी रकम भी नहीं कमा पाई थी. इसने दुनियाभर में महज 71 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में देखना है कि इस बार अजय की नई फिल्म कितनी सफल होती है.

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें