Entertainment News
‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक जारी, फिल्म में मेकर्स को करने हाेंगे ये 6 बदलाव
‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक जारी, फिल्म में मेकर्स को करने हाेंगे ये 6 बदलाव
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, July 22, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025
Udaipur Files Moive in Hindi: ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक बरकरार रखी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पांच सदस्यीय समिति ने फिल्म में छह महत्वपूर्ण बदलाव सुझाए हैं, जिनमें डायलॉग हटाने, डिस्क्लेमर में संशोधन और एआई-सीन में बदलाव जैसे बिंदु शामिल हैं. अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025
राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ एक बार फिर सुर्खियों में है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को बरकरार रखते हुए केंद्र सरकार को जांच समिति के सुझाव याचिकाकर्ताओं को सौंपने का निर्देश दिया है. इस फिल्म को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की आशंका जताई गई है. इसी के चलते मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसी आधार पर अदालत ने फिल्म से संबंधित छह बदलाव करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इन सुझावों की कॉपी याचिकाकर्ताओं को सौंपने और अगली सुनवाई 24 जुलाई को करने का निर्देश दिया है. तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक जारी रहेगी.
जांच कमेटी ने मेकर्स को दिए निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर गठित जांच कमेटी ने फिल्म के डिस्क्लेमर में बदलाव, वॉयस ओवर जोड़ने और कुछ क्रेडिट फ्रेम हटाने की सलाह दी है. इसके अलावा, सऊदी अरब में इस्तेमाल होने वाली पगड़ी के एआई-जनरेटेड सीन में बदलाव, नूपुर शर्मा के प्रतीकात्मक नाम ‘नूतन शर्मा’ को हटाकर नया नाम इस्तेमाल करने और उनके डायलॉग “मैंने तो वही कहा है जो उनके धर्म ग्रंथों में लिखा है” को हटाने का सुझाव दिया गया है.
साथ ही, बलूची समुदाय से जुड़े तीन डायलॉग भी हटाने को कहा गया है, जिनमें “हाफिज, बलूची कभी वफादार नहीं होता”, “मकबूल बलूची की… अरे क्या बलूची, क्या अफगानी, क्या हिंदुस्तानी, क्या पाकिस्तानी” जैसे डायलॉग शामिल हैं.
अगली सुनवाई में मामले पर विचार
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि केंद्र सरकार ने इन सुझावों के साथ आदेश जारी कर दिया है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि वे केंद्र के फैसले की कॉपी देखने के बाद अगली सुनवाई में मामले पर विचार करेंगे.
‘उदयपुर फाइल्स’ 2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या पर आधारित है, फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 50 से ज्यादा कट के साथ मंजूरी दी थी, लेकिन याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अगली तारीख तय की है.
11 जुलाई को होने वाली थी रिलीज
‘उदयपुर फाइल्स’ में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने याचिका दायर कर दावा किया कि फिल्म का कंटेंट सांप्रदायिक तनाव भड़का सकता है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- ‘सैयारा’ ने मचाया धमाल: अहान-अनीत की जोड़ी पर फिदा हुई राशा, बॉक्स ऑफिस पर चला जादू