Entertainment News
बॉलीवुड में चमकने को तैयार नई पीढ़ी, रवीना, अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर सैफ अली खान के बच्चों ने कसी कमर
बॉलीवुड में चमकने को तैयार नई पीढ़ी, रवीना, अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर सैफ अली खान के बच्चों ने कसी कमर
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Sunday, January 12, 2025
Updated On: Sunday, January 12, 2025
नए साल में कुछ नए सितारे बॉलीवुड में चमकने को तैयार हैं। इनमें एक्टर्स के अलावा राजनेताओं एवं फिल्म निर्माताओं के बेटे-बेटी शामिल हैं। फिर वह अक्षय कुमार की भतीजी हों, अजय देवगन के भतीजे, रवीना टंडन की बेटी हों या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान। ये सभी हिन्दी फिल्मों में अपनी पारी का आगाज करने जा रहे हैं।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Sunday, January 12, 2025
Bollywood’s new generation: बॉलीवुड की ग्लैमरस हीरोइंस में शुमार की जाने वालीं रवीना टंडन अब भी एक्टिंग में सक्रिय हैं। वे अलग-अलग किरदारों को बेहद खूबसूरती से निभा रही हैं। लेकिन जल्द ही उनकी अगली पीढ़ी, उनकी बेटी राशा थडानी फिल्म ‘आजाद’ के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रमोशन में वे जी-जान से जुटी हैं। 18 साल की उम्र में ही उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है। वे मां की परछाईं तो लगती ही हैं, लेकिन इस उम्र में ही उन्होंने लाइमलाइट को हैंडल करना सीख लिया है। फिल्मों के अलावा राशा अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। फिल्म ‘ ‘आजाद’ में उनके साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं अजय देवगन के भांजे अमान देवगन। फिल्म में खुद अजय भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, अमान की अगली फिल्म ‘झलक’ का ऐलान हो चुका है, जिसमें उनके साथ होंगे मामा अजय।
सैफ के बेटे और अक्षय की भतीजी की हो रही ‘फिल्मी शुरुआत’
खिलाड़ी कुमार अक्षय के बेटे तो फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। लेकिन उनके बहन की बेटी सिमर भाटिया की फिल्मों में करियर बनाने की ख्वाहिश पुरानी रही है, जो अब पूरी होने जा रही है। वे बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। सिमर बिग बी अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्या नंदा के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाली हैं। इसमें वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र भी होंगे। दूसरी ओर, एक जमाने में अक्षय के जोड़ीदार रहे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी फिल्म ‘सरजमीं’ के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। उनके साथ कायोज इरानी एवं काजोल भी होंगी। इसके अलावा, इब्राहिम बोनी कपूर एवं श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ ‘नादानियां’ में भी दिखाई देंगे।
शनाया कपूर शुरू करने जा रहीं बॉलीवुड में अपनी पारी
हिन्दी फिल्मों के एक और अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सिनेमा में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। उनकी दो फिल्में ‘वृषभ’ एवं ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नए साल में रिलीज होंगी। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक म्यूजिकल ड्रामा है, जो लेखक रस्किन बॉन्ड की किताब पर आधारित है। शनाया के अलावा अभिनेता गोविन्दा के बेटे यशवर्धन अहूजा भी एक लव स्टोरी के साथ बॉलीवुड में पदार्पण करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। अनन्या पांडे तो सभी वाकिफ हैं। अब निर्देशक मोहित सूरी उनके चचेरे भाई अहान पांडे को एक अनाम फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के बैनर में बन रही है।
‘स्काईफोर्स’ से वीर पहाड़िया का डेब्यू
बॉलीवुड में निर्माता-निर्देशकों द्वारा अपने या अन्य ‘स्टार किड्स’ को लॉन्च करने की परिपाटी रही है। फिर वे अनिल शर्मा हों, डेविड धवन, सनी देओल या करण जौहर। अब निर्देशक इंद्र कुमार के बेटे अमान को भी मिलाप जावेरी अपनी फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ से लॉन्च करने जा रहे हैं। इसमें अमान का साथ देंगी अकांक्षा शर्मा। इनके अलावा, बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया एवं सोबो फिल्म्स की मालकिन स्मृति संजय शिंदे के बेटे वीर पहाड़िया फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के जरिये हिन्दी सिने जगत में कदम रखने जा रहे हैं। वीर फिल्म ‘भेड़िया’ के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं। उनके भाई शिखर पहाड़िया के बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ डेटिंग की चर्चा है।
राजनीतिक परिवारों के बच्चों ने बॉलीवुड में कमाया नाम
फिल्मों का आकर्षण ही ऐसा है कि राजनेताओं के परिवार के बच्चे भी इसकी चकाचौंध से बच नहीं पाते। वीर और शिखर पहाड़िया भी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे। अभिनेता रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे। वहीं, भूमि पेडनेकर के पिता सतीश पेडनेकर पूर्व विधायक होने के साथ-साथ महाराष्ट्र के गृह एवं श्रम मंत्री रह चुके हैं। कौन भूल सकता है संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नेहा शर्मा, चिराग पासवान, अरुणोदय सिंह, अल्लू अर्जुन एवं सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को। इन सभी ने राजनीतिक परिवारों से होने के बावजूद फिल्मों में करियर बनाने का निर्णय लिया।