Entertainment News
आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल में शान, रघु दीक्षित, सुकृति-प्रकृति और जसलीन रॉयल बिखेरेंगे अपना जलवा
आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल में शान, रघु दीक्षित, सुकृति-प्रकृति और जसलीन रॉयल बिखेरेंगे अपना जलवा
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Tuesday, November 19, 2024
Updated On: Tuesday, November 19, 2024
भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के 10 साल पूरे होने पर एक बड़ा जश्न होने जा रहा है। इस आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल में देश के बेहतरीन प्रतिभाएं शिरकत करेंगी। साथ में देखने को मिलेंगे बक थुओंग, फ्लोर 88, सबसोनिक आई, चेट कन्हचना, काइया और एमआरटीवी के परफॉर्मेंस। फेस्टिवल की शुरुआत 29 नवंबर को दिल्ली के पुराने किले में शाम 6:30 बजे से होगी। सभी के लिए एंट्री फ्री होगी।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Tuesday, November 19, 2024
आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल 2024 (ASEAN India Music Festival 2024) को लेकर हर कोई रोमांचित है। इस साल के फेस्टिवल में भारत के टॉप कलाकारों और आसियान के प्रतिभाशाली बैंड्स की प्रस्तुतियों का रोमांचक संगम देखने को मिलेगा। यह संगीत की विविध परंपराओं का अनुभव देने वाला एक अनूठा अवसर होगा। जैसे-जैसे फेस्टिवल करीब आ रहा है, इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। इस साल के आयोजन में एकजुटता, रचनात्मकता और उस खास अंदाज का जोरदार जश्न मनाया जाएगा, जिसके जरिए संगीत एक-दूसरे को करीब लाता है। चाहे पृष्ठभूमि कैसी भी हो।
शान एवं जसलीन बांधेंगे शमा
म्यूजिक फेस्टिवल में भारत के सबसे चहेते म्यूजिक आइकॉन्स में शुमार किए जाने वाले रघु दीक्षित (Raghu Dixit ) और शान (Shaan) की प्रस्तुतियां होंगी। यह एनर्जी 30 नवंबर तक बनी रहेगी। उस वक्त शानदार वेस्टर्न घाट्स तथा सुकृति-प्रकृति की उत्साह से भरी जोड़ी प्रस्तुतियां देगी जिनका अंदाज़ एकदम अलग होगा। वो स्टेज पर तरह-तरह के सुरों को प्रस्तुत करेंगे। इस फेस्टिवल का भव्य समापन 1 दिसंबर को जसलीन रॉयल की प्रस्तुति से होगा, जिन्हें दिल को छू लेने वाले अपने गानों के लिए जाना जाता है। उनके गाने दुनियाभर में संगीत के शौकीनों का दिल जीत चुके हैं।
विदेशी कलाकारों का दिखेगा जलवा
भारतीय कलाकारों के अलावा फेस्टिवल में आसियान बैंड्स का एक शानदार लाइन-अप भी होगा। वहीं, दर्शकों को आसियान क्षेत्र की समृद्ध एवं विविधतापूर्ण संगीत परंपराओं का अनुभव मिलेगा। इस साल के फेस्टिवल में परफॉर्म करने जा रहे हैं थाइलैंड के टेलीविजन ऑफ, वियत नाम के बक थुओंग, मलेशिया के फ्लोर 88, सिंगापुर के सबसोनिक आई, कम्बोडिया के चेट कन्हचना, म्यांमार के एमआरटीवी, फिलिपिन्स के काइया, आदि। यह प्रस्तुतियां संगीत में आसियान क्षेत्र की विविधता पर रोशनी डालेगी और भारत तथा आसियान के बीच बढ़ रहे सांस्कृतिक सम्बंधों को मजबूत भी करेगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर होंगे मुख्य अतिथि
आसियान-इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल सिर्फ संगीत का जश्न नहीं है, बल्कि आसियान और भारत की व्यापक रणनीतिक भागीदारी में निहित गहन सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक जीवंत मंच के रूप में यह फेस्टिवल भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के एक दशक को यादगार बनाएगा। भारत सरकार के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। वह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि उनके साथ विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और आसियान के सभी 10 सदस्य देशों के मिशन प्रमुख भी होंगे।
संगीत में सभी को जोड़ने की है ताकत
सहर के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने आगामी फेस्टिवल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘संगीत किसी प्रस्तुति से कहीं बढ़कर होता है। वह हमारी साझा मानवता, हमारी आशाओं और सपनों की अभिव्यक्ति होता है। आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल बड़ी खूबसूरती से यह याद दिलाता है कि हमारी अलग-अलग पृष्ठभूमि के बावजूद संगीत हम सभी को जोड़ने की ताकत रखता है। इसके द्वारा हम न केवल कलाकरों के तौर पर जुड़ते हैं, बल्कि उन लोगों के रूप में भी, जो एक ज्यादा बड़े वैश्विक समुदाय का हिस्सा हैं। यह फेस्टिवल सिर्फ प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं है, बल्कि यह उन रिश्तों का जश्न मनाता है, जो हमने बीते वर्षों में बनाए हैं। यह उन नए रिश्तों को भी दिखाएगा, जिन्हें हम सुरों की सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से बनाएंगे।