Naseeruddin Shah Birthday: परदे पर किरदार, बाहर विचार; दोहरी धार है नसीर का अंदाज

Naseeruddin Shah Birthday: परदे पर किरदार, बाहर विचार; दोहरी धार है नसीर का अंदाज

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Sunday, July 20, 2025

Last Updated On: Sunday, July 20, 2025

Naseeruddin Shah Birthday: परदे पर दमदार कलाकार, बाहर बेबाक विचारों के लिए मशहूर, उनके अंदाज में झलकती है दोहरी धार की खासियत.
Naseeruddin Shah Birthday: परदे पर दमदार कलाकार, बाहर बेबाक विचारों के लिए मशहूर, उनके अंदाज में झलकती है दोहरी धार की खासियत.

Naseeruddin Shah Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. मोहरा और सरफरोश जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले नसरुद्दीन शाह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता की कहानी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Sunday, July 20, 2025

नसीरुद्दीन शाह..हिंदी सिनेमा का वो नाम जो किसी परिचय का मोहताज नहीं. अभिनय की दुनिया में उन्होंने न सिर्फ अपने बेजोड़ टैलेंट से हर किरदार को एक नई गहराई दी, बल्कि अपनी बोलने की बेबाकी से भी हमेशा सुर्खियों में बने रहे. थियेटर से लेकर समानांतर सिनेमा और फिर मेनस्ट्रीम फिल्मों तक, नसीर का सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि भारतीय सिनेमा के विकास की कहानी भी कहता है.

‘मासूम’ के संवेदनशील पिता से लेकर ‘सरफरोश’ के खलनायक शायर तक, ‘ए वेडनेसडे’ के आम आदमी से लेकर ‘जाने भी दो यारों’ के हास्य फोटोग्राफर तक, नसीर ने हर रोल में खुद को झोंक दिया और किरदार को जीवंत बना दिया. उनके जीवन की कहानी सिर्फ एक कलाकार की नहीं, बल्कि एक सोच की है जो हर फ्रेम में सच्चाई को ढूंढती है और हर संवाद में संवेदना को जिंदा करती है.

नवाब परिवार में हुआ था जन्म

नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के एक नवाब परिवार में हुआ था. साधारण सी शक्ल-सूरत वाले नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना कई लोगों के लिए सिर्फ एक सपना है. उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की बारीकियां सीखने वाले नसीर ने सिनेमा के जरिए दर्शकों को हमेशा कुछ न कुछ नया और शानदार दिया. नसीर को अपने शानदार अभिनय के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी सुर्खियां मिली. 

‘निशांत’ फिल्म से करियर की शुरुआत

उन्होंने 1973 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘निशांत’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके साथ शबाना आजमी लीड रोल में थीं. इसके बाद ‘जाने भी दो यारों’, ‘मासूम’, ‘आक्रोश’, ‘इजाजत’, ‘अर्द्ध सत्य’, ‘सरफरोश’, ‘इश्किया’ और ‘ए वेडनेसडे’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी.

चाहे ‘मासूम’ में संवेदनशील पिता का किरदार हो, ‘सरफरोश’ में आतंकवादी शायर का, ‘जाने भी दो यारों’ में फोटोग्राफर का या ‘ए वेडनेसडे’ में आम आदमी का, नसीर ने हर रोल में जान डाल दी. एक्शन, रोमांस, ड्रामा हो या कॉमेडी, उन्होंने हर जॉनर में अपनी छाप छोड़ी.

रत्ना पाठक से की शादी 

साल 1982 में अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी करने वाले नसीर तीन बच्चों के पिता है, जिनका नाम उन्होंने हीबा, इमाद और विवान रखा है. उनकी निजी जिंदगी उतनी ही सादगी भरी रही, जितना उनका अभिनय प्रभावशाली.

‘पार’, ‘मंडी’, ‘जुनून’ और ‘परजानिया’ जैसी फिल्मों ने उन्हें समानांतर सिनेमा का बेहतरीन अभिनेता बनाया, तो ‘मोहरा’ और ‘इकबाल’ ने उन्हें मुख्यधारा के दर्शकों का चहेता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कई बार विवादों में फंसे

अभिनय जगत से इतर नसीर की बेबाकी भी पहचान बन चुकी है. समाज, राजनीति और सिनेमा पर किए गए उनके कमेंट्स अक्सर छाए रहते हैं तो कई बार विवादों का भी रूप ले लेते हैं. साल 2010 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मोग्राफी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अमिताभ ने कोई महान फिल्म नहीं की. क्लासिक ‘शोले’ को भी उन्होंने सिर्फ मनोरंजक बताया, महान नहीं.

इसी तरह साल 2016 में उन्होंने राजेश खन्ना को ‘औसत एक्टर’ करार देते हुए कहा था कि 70 का दशक हिंदी सिनेमा का औसत दौर था और राजेश खन्ना की सफलता के बावजूद उनकी अभिनय क्षमता सीमित थी. हालांकि, राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना की आलोचना के बाद उन्होंने इस कमेंट के लिए माफी मांगी थी.

सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोले नसीर 

नसीर ने सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोला. लव जिहाद पर उन्होंने समाज को बांटने का आरोप लगाया, तो सीएए-एनआरसी विवाद के दौरान अनुपम खेर को ‘जोकर’ तक कह दिया था. देश के चहेते खिलाड़ी क्रिकेटर विराट कोहली पर भी उन्होंने कमेंट करते हुए उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, लेकिन ‘खराब व्यवहार’ वाला खिलाड़ी बताया था.

इन सब विवादों के बावजूद केवल हमेशा एक चीज जो सिनेमा प्रेमियों को नसीर से बांधे रखती हैं- वह है उनका अभिनय. एक ऐसा अभिनय जिसने कई फिल्मों में नए आयाम को छुआ, दर्शकों की संवेदनाओं तक पहुंचने वाला अभिनय, या एक ऐसा विलेन जिसके किरदार ने लोगों में सिहरन पैदा की. उनका संजीदा अभिनय आज भी फैंस को आकर्षित करता है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ ने मचाया धमाल, टॉप ओपनर की लिस्ट में बनाई जगह

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें