Entertainment News
New OTT releases: नेटफ्लिक्स से लेकर अमेज़ॅन प्राइम और ZEE5 पर रिलीज हुईं ये 8 नई फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट
New OTT releases: नेटफ्लिक्स से लेकर अमेज़ॅन प्राइम और ZEE5 पर रिलीज हुईं ये 8 नई फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट
Authored By: Preeti Pal
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
New OTT releases: थिएटर्स के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं. आप इनका घर बैठे आनंद उठा सकते हैं. आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Monday, February 10, 2025
New OTT releases: ओटीटी और थिएटर रिलीज की एक लेटेस्ट सीरीज के साथ एंटरटेनिंग वीक के लिए तैयार हो जाइए! वरुण धवन स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘बेबी जॉन’ से लेकर बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की दिल छू लेने वाली कहानी ‘द मेहता बॉयज’ तक, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. डिज़्नी+ हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम वीडियो, ZEE5 और बाकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार हो चुकी है. इसके अलावा कुछ फिल्में थिएुटर्स में भी दस्तक दे चुकी हैं. आप अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से इन फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आपके लिए 8 नई फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
बैडस रवि कुमार
सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैडस रवि कुमार’ को लेकर चर्चा में हैं. कीथ गोम्स के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन ड्रामा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि ये फिल्म हिमेश रेशमिया की साल 2014 में रिलीज हुई एक्सपोज़ का स्पिन-ऑफ है.
द मेहता बॉयज
बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी स्टारर फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ भी आपको एंटरटेन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. आप इसे कभी भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी मां को खोने के बाद पिता के साथ 48 घंटे बिताने के लिए मजबूर है.
लवयाप्पा
श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लवयाप्पा’ में खुशी कपूर के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान लीड रोल में हैं. आप इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
कोबाली
‘कोबाली’ एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज है जिसकी कहानी सत्ता, संघर्ष, विश्वासघात और बदले के जाल में फंसे दो परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस तेलुगु सीरीज में रवि प्रकाश, भरत रेड्डी, रेवंत लेवाका और तरुण रोहित जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
Mrs.
सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मिसेज’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. ये स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा एक ट्रेंड डांसर और कोरियोग्राफर ऋचा की कहानी है. शादी के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. मिसेज मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. आप इसी जी5 पर देख सकते हैं.
थंडेल
‘थंडेल’ एक साधारण मछुआरे की कहानी है जिसकी जिंदगी में सस्पेंस कभी खत्म ही नहीं होता. इस एंटरटेनिंग रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में नया मोड़ तब आता है जब मछुआरे को पाकिस्तानी ऑफिसर अरेस्ट कर लेते हैं. नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर ये तेलुगु फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
बेबी जॉन
एटली की साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक, ‘बेबी जॉन’ भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. वामिका गब्बी, वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव स्टारर ये फिल्म अमेज़न प्राइम पर मौजूद है.
द ऑरे मर्डर्स
‘द ऑरे मर्डर्स’ एक दिलचस्प स्वीडिश क्राइम थ्रिलर है, जो एक स्टॉकहोम जासूस की कहानी है. ये एंटरटेनिंग थ्रिलर फिल्म आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है तो आप जब दिल चाहे इसका भी लुत्फ उठा सकते हैं.