श्रीराम की भूमिका में रणबीर कपूर को देखने का खत्म हुआ इंतजार, अगले साल दिवाली पर आएगा फिल्म ‘रामायण’ का पहला भाग

श्रीराम की भूमिका में रणबीर कपूर को देखने का खत्म हुआ इंतजार, अगले साल दिवाली पर आएगा फिल्म ‘रामायण’ का पहला भाग

Authored By: अंशु सिंह (वरिष्ठ लेखिका और पत्रकार)

Published On: Thursday, November 7, 2024

ranbir kapoor as ram in ramayana

छोटे पर्दे पर आने वाले धारावाहिक ‘रामायण’ ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। उस सीरियल के बाद से अभिनेता अरुण गोविल ने दर्शकों के मन में एक विशेष जगह बना ली। अब सिल्वर स्क्रीन पर दो भागों में फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को रिलीज करने की तैयारी है, जिसमें रणबीर कपूर श्रीराम के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने इसका ‘एक्स’ पर एक पोस्टर जारी किया है।

आज से करीब एक साल पहले फिल्म ‘रामायण’ की घोषणा की गई थी। तब से सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इंतजार की एक और वजह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी थे, जो पहली बार बड़े पर्दे पर श्रीराम (Shriram) की भूमिका निभाने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, अपने इस रोल के लिए वे काफी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म में सीता का किरदार दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी निभा रही हैं, जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ की भूमिका में दिखाई देंगे। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ का पहला पोस्टर ‘एक्स’ पर रिलीज करते हुए निर्माता नमित ने लिखा है, ‘एक दशक से भी अधिक समय पहले मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की नेक खोज शुरू की थी, जिसने 5000 वर्षों से भी अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं। हमारी टीम केवल एक ही उददेश्य के साथ यह प्रयास कर रही है कि हम दुनिया भर के लोगों के लिए हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति, हमारे रामायण को सबसे प्रमाणिक, पवित्र एवं दृश्य रूप से पेश कर सकें। हमारे साथ जुड़े क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व एवं श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा करने जा रहे हैं…।‘

दो भागों में आएगी फिल्म ‘रामायण’, पहला भाग अगली दिवाली पर

ranbir kapoor ramayana moive

फिल्म के निर्माता द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म ‘रामायण’ का एक आकर्षक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें एक तीर दिखाया गया है। यह जादुई एहसास करा रहा है। साथ ही फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा भी किया गया है। ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग वर्ष 2026 में दिवाली के अवसर पर दर्शकों के बीच आएगा, जबकि ‘रामायण: पार्ट 2’ उसके अगले साल अर्थात् वर्ष 2027 में दिवाली के अवस पर ही रिलीज होगा। प्राइम फोकस स्टूडियोज के नमित मल्होत्रा कई हॉलीवुड फिल्मों के निर्माण से भी जुड़े रहे हैं, जिनमें ड्यून (Dune), इनसेप्शन (Inception) एवं द गारफील्ड मूवी (The Garfield movie) शामिल हैं। दरअसल, नमित की विजुअल स्टोरीटेलिंग की समझ बहुत गहरी है। इस कारण से वे हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी खास जगह बनाने में सफल रहे हैं।

दक्षिण भारतीय सुपरस्टार यश बनेंगे ‘रावण’

वैसे, कुछ महीने पहले फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं। तस्वीरों में रणबीर और साई पल्लवी को राम-सीता के किरदार में देखकर दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी। इस बीच, अभिनेता यश ने भी पुष्टि की है कि वे फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। जबकि लारा दत्ता रानी कैकयी के रूप में नजर आएंगी। यश का कहना है कि वे अपने किरदार को लेकर काफी उत्सुक हैं। कोशिश है कि एक नए अंदाज में इसे पेश कर सकूं। वैसे भी इस किरदार में काफी शेड्स हैं। फिलहाल, फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उल्लेखनीय यह भी है कि यश ‘रामायण’ के सह-निर्माता भी हैं।

(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)

पिछले बीस वर्षों से दैनिक जागरण सहित विभिन्न राष्ट्रीय समाचार माध्यमों से नियमित और सक्रिय जुड़ाव व प्रेरक लेखन।

Leave A Comment

अन्य खबरें