Rise of Female Producers in Bollywood : बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के फिल्म निर्माण से जुड़ने का बढ़ा सिलसिला

Rise of Female Producers in Bollywood : बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के फिल्म निर्माण से जुड़ने का बढ़ा सिलसिला

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Tuesday, March 18, 2025

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Priyanka Chopra, Alia Bhatt और Samantha Prabhu की तस्वीरें, जो अब बॉलीवुड में फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। ये अभिनेत्रियां नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही हैं।
Priyanka Chopra, Alia Bhatt और Samantha Prabhu की तस्वीरें, जो अब बॉलीवुड में फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। ये अभिनेत्रियां नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही हैं।

Rise of Female Producers in Bollywood : पहले अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता. फिर खुद ही फिल्म निर्माण की जिम्मेदारी भी संभाल ली. बॉलीवुड में ऐसी अभिनेत्रियों की संख्या बढ़ रही है, जो अभिनय के अलावा फिल्मों का निर्माण भी कर रही हैं. इस सूची में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी अदाकाराओं के अलावा अब अभिनेत्री सामंथा प्रभु का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने साल 2024 में ‘त्रालाला मूविंग पिक्चर्स’ नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस के शुरू होने की घोषणा की थी, जिसके बैनर तले ही ‘शुभम’ फिल्म का ऐलान किया गया है. दिलचस्प ये है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए नए टैलेंट को प्रोत्साहित करना चाहती हैं, जिनका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Rise of Female Producers in Bollywood: फिल्म निर्माण की प्रक्रिया कहीं से आसान नहीं है. इसमें कई प्रकार की चुनौतियां आती हैं. जोखिम उठाने पड़ते हैं. जो इन चुनौतियां का सामना करना जानते हैं, वही एक बेहतर फिल्म का निर्माण कर सकते हैं. बॉलीवुड में राज करने के बाद आज एक ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने के बाद से कई सार्थक फिल्में बनाई हैं. हाल ही में इनकी शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. यह नौ साल की एक प्रतिभाशाली लड़की एवं उसकी बड़ी बहन की कहानी है, जो गरीबी से ऊपर उठने की चाह में तमाम मुश्किलों का सामना करती है. प्रियंका ने साल 2015 में ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ नाम से प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी. इसका मकसद था नई प्रतिभाओं को मौका देने के साथ ही अच्छी कहानियां दर्शकों के साथ साझा करना. अपने बैनर तले वे हिन्दी के अलावा मराठी, बंगाली, पंजाबी एवं भोजपुरी में फिल्मों का निर्माण करती हैं. इनके द्वारा निर्मित मराठी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘वेंटिलेटर’ को 2016 में तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे. प्रियंका ‘स्काई इज पिंक’, ‘पहुना’, ‘पाणी’, ‘फायरब्रांड’ जैसी फिल्मों के निर्माण से भी जुड़ी रही हैं.

नए कलाकारों को मौका देने के लिए निर्माता बनीं तापसी

प्रियंका का बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं था. उन्होंने अपने बूते बॉलीवुड और अब हॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है. हिन्दी सिनेमा की बिंदास हीरोइन तापसी पन्नू भी एक गैर-फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने कम समय में ही अपने अभिनय से इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बना ली है. तापसी ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. वे चाहती हैं कि हिन्दी सिनेमा में उन लोगों के लिए जगह बनाई जाए, जिनका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं होता. वे संघर्ष कर रहे प्रतिभाशाली एक्टर्स को अपने बैनर में मौका देना चाहती हैं. इनके प्रोडक्शन हाउस की पहली हॉरर फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.

‘टिकू वेड्स शेरू’ से पहली बार निर्माता बनीं कंगना

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की एक और उम्दा एवं कथित रूप से बागी अभिनेत्री मानी जाने वाली कंगना रनौत को कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने भी ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. साल 2021 में लॉन्च किए गए इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने पहली फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ का निर्माण किया था. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्माण भी इसी बैनर तले हुआ था. अपने संजीदा रोल्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘छपाक’ में एक एसिड सर्वाइवर की भूमिका निभाकर सबको हैरान कर दिया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की सबने प्रशंसा की थी. यही वह फिल्म थी, जिससे उन्होंने बतौर निर्माता एक नई शुरुआत की. दीपिका अपने प्रोडक्शन हाउस ‘केए एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इस फिल्म के निर्माण से जुड़ीं.

अनुष्का शर्मा ने स्थापित किया अपना प्रोडक्शन हाउस

फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की लोकप्रिय अदाकारा अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे से इन दिनों बेशक गायब हैं. लेकिन उन्होंने अपने भाई कर्णेश के साथ मिलकर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी स्थापित की थी. इसके बैनर तले उन्होंने ‘एन एच 10’, ‘फिल्लौरी’, ‘परी’ एवं ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का निर्माण किया है. बाद में बेटी की परवरिश के लिए उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस से खुद को अलग कर लिया. लेकिन दरवाजे पूरे तरीके से बंद नहीं किए हैं. भविष्य में जब भी मौका मिलेगा, वे दोबारा से वापसी कर सकती हैं.

आलिया ने फिल्म ‘डार्लिंग्स’ से संभाली निर्माता की कमान

फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के साथ निर्माता बनीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने साल 2020 में ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ नाम से अपनी कंपनी शुरू की थी. इसके तहत उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जिगरा’ का निर्माण किया. अब उनका बैनर फिल्म ‘पोचर’ के निर्माण के साथ भी जुड़ गया है. बकौल आलिया, किसी भी फिल्म निर्माण से पहले वे उसके भावनात्मक कंटेंट एवं मनोरंजक पहलू पर ध्यान देती हैं. अभिनेत्री दीया मिर्जा किसी परिचय की मोहताज नहीं. फिल्मों के अलावा वे पर्यावरण से जुड़े मसलों पर अपनी आवाज मुखरता से उठाती रहती हैं. ऐसे में जब उन्होंने बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट नाम से अपने बैनर की शुरुआत की, तो लव ब्रेकअप्स जिंदगी एवं बॉबी जासूस जैसी फिल्में बनाईं. उनका आखिरी प्रोडक्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर था, जिसका नाम ‘माइंड द मल्होत्राज’ था.

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें