Entertainment News
Rishikesh becoming favorite destination for Film Shooting : ‘योग नगरी’ बनी फिल्म निर्माताओं की पसंद, वरुण करेंगे अगली फिल्म की शूटिंग
Rishikesh becoming favorite destination for Film Shooting : ‘योग नगरी’ बनी फिल्म निर्माताओं की पसंद, वरुण करेंगे अगली फिल्म की शूटिंग
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Saturday, March 22, 2025
Updated On: Saturday, March 22, 2025
Rishikesh becoming favorite destination for Film Shooting : उत्तराखंड का ऋषिकेश इन दिनों बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा डेस्टिनेशन बना हुआ है. बीते कुछ वर्षों में कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है. बॉलीवुड के अलावा ओटीटी के कुछ चर्चित वेब सीरीज की भी शूटिंग के लिए सितारों का जमघट लगता रहा है. ताजा चर्चा है कि वरुण धवन एवं पूजा हेगड़े अपनी नई फिल्म ‘जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग ऋषिकेश में शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म का निर्माण डेविड धवन कर रहे हैं.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Saturday, March 22, 2025
Rishikesh becoming favorite destination for Film Shooting : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने साल 1978 में फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग ऋषिकेश में की थी. अभी कुछ वर्ष पूर्व वे फिर से ऋषिकेश के गंगा घाट पर शूटिंग करने पहुंचे थे. विकास बहल द्वारा निर्देशित ‘गुड बाय’ नामक इस फिल्म में उनके साथ स्मृति मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. इसमें अमिताभ बच्चन एक सेवानिवृत्त अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि स्मृति उनकी बेटी के किरदार में होंगी. इस फिल्म की शूटिंग राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी सेतु, सीता घाट, रानीपोखरी चौक एवं जोली ग्रांट एयरपोर्ट समेत कई स्थानों पर हुई है. ‘गंगा की सौगंध’ के अलावा ‘गंगा की लहरें’, ‘संन्यासी’, ‘सिद्धार्थ’ जैसी फिल्मों की भी शूटिंग ऋषिकेश में हुई थी.
टीवी सीरियल्स एवं वेब सीरीज की हो रही शूटिंग
अगर हाल के कुछ वर्षों की बात करें, तो ‘महाराजा’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘बंटी-बबली’, ‘दम लगा के हईशा’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘बधाई दो’ आदि दर्जनों फिल्मों की शूटिंग ऋषिकेश के मनरोम लोकेशंस पर हुई है. फिल्मों के अलावा ‘सीआईडी’, ‘भाभी जी घर पर हैं’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘ये रिश्ता क्या कहलता है,’ ‘दूसरी मां’, जैसे लोकप्रिय टीवी सीरीयल्स की शूटिंग यहां हुई है. ओटीटी के आगमन के बाद से कई वेब सीरीज में यहां की नैसर्गिक खूबसूरती को पर्दे पर देखा जा सका है. 2018 में आई एक्शन एवं सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज ‘अपहरण’ की शूटिंग ऋषिकेश एवं हरिद्वार में हुई थी. खासकर त्रिवेणी घाट, सुभाष चौक, राम झूला पुल, चीला बैराज के इर्द-गिर्द के दृश्यों को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है.
राज्य सरकार दे रही पूरा समर्थन
जानकारी के अनुसार, जाने-माने अभिनेता परेश रावल की अगली फिल्म ‘पास्ट टेंस’ की शूटिंग भी ऋषिकेश, देहरादून एवं मसूरी में होगी. अनंत नारायण महादेवन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. ऋषिकेश के अलावा उत्तराखंड का नैनीताल, देहरादून, मसूरी भी फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा लोकेशन है. खुद राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि यहां का शांत एवं खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण फिल्म निर्माण के लिए काफी मुफीद है. इसके अलावा, प्रशासन एवं जनता भी पूरा सहयोग करती है. उत्तराखंड फिल्म पॉलिसी-2024 के जरिये फिल्म निर्माण के लिए आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा एवं लोकेशन उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार की ओर से हिन्दी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को ग्रांट भी दिया जाता है. क्षेत्रीय फिल्म की शूटिंग पर दो करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है.
राज्य को मिला है मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड
इसमें दो मत नहीं कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय होता जा रहा है. इससे राज्य के स्थानीय कलाकारों एवं टेक्निशियंस को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. यही कारण है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उत्तराखंड राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिल चुका है. बीते दो-तीन वर्षों में यहां करीब 370 से अधिक शूटिंग की अनुमति दी गई है.
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मौका
उत्तराखंड फिल्म परिषद ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के लिए विशेष प्रतियोगिता शुरू करने की योजना बनाई है. विजेताओं के लिए लाखों के इनाम भी रखे गए हैं. इसमें उत्तराखंड की अनसुनी, अनदेखे डेस्टिनेशन, गीत-संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, होमस्टे पर्यटन, पौराणिक मंदिर, साहसिक पर्यटन, आयुष एवं वेलनेस आदि थीम पर शॉर्ट फिल्म का निर्माण करना होगा. फिल्म की अवधि 1 मिनट से 5 मिनट के बीच होनी चाहिए. जल्द ही इस योजना को लॉन्च किया जाएगा.