पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ ने मचाया धमाल, टॉप ओपनर की लिस्ट में बनाई जगह
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, July 19, 2025
Last Updated On: Saturday, July 19, 2025
Saiyaara Box Office collection Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म में ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. साथ ही ये अब तक साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, July 19, 2025
Saiyara Box Office Collection : मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की है. 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन भारत में करीब ₹20 करोड़ की कमाई की है. ये आंकड़े इसे 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल कर देते हैं, खासकर तब जब फिल्म में किसी बड़े सुपरस्टार की जगह डेब्यू करने वाले कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, और यंग ऑडियंस के बीच इसकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.
ओपनिंग डे पर इतने करोड़ की कमाई
पहले दिन ही ‘सैयारा’ ने बता दिया है कि प्यार की ताकत कम नहीं होती है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर अहान और अनीत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20* करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनके और इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि पहले वीकेंड पर ये फिल्म 70-75 करोड़ तक आसानी से कमा लेगी. शनिवार और रविवार की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिल सकता है.
फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला
फिल्म की ओपनिंग खासतौर पर मेट्रो सिटीज में जबरदस्त रही, जहां दिल्ली, मुंबई, पुणे और जयपुर जैसे शहरों में 60% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखी गई. वहीं, लखनऊ और कोलकाता जैसे शहरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था, जिसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी मिला. जानकारों का मानना है कि फिल्म की सफलता का बड़ा कारण इसका इमोशनल म्यूजिक, दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी और मोहित सूरी की सेंसिटिव डायरेक्शन है.
उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. जहां विश्लेषकों को पहले दिन ₹12-15 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी, वहीं फिल्म ने ₹20 करोड़ का आंकड़ा पार कर सभी को चौंका दिया. यह रिकॉर्ड खासतौर पर इस वजह से भी खास है क्योंकि यह किसी नए कलाकार की डेब्यू फिल्म है और फिर भी यह अक्षय कुमार, आमिर खान जैसी बड़ी हस्तियों की फिल्मों को पहले दिन की कमाई में पीछे छोड़ चुकी है.
फिल्म के प्रति दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया
फिल्म के प्रति दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया और पहले दिन की मजबूत शुरुआत को देखते हुए अब उम्मीद जताई जा रही है कि “सैयारा” वीकेंड तक ₹50 करोड़ के करीब पहुंच सकती है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म जल्द ही ₹100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है. कुल मिलाकर, “सैयारा” ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है बल्कि यह साबित कर दिया है कि अगर कहानी, संगीत और निर्देशन दमदार हो, तो नए चेहरे भी दर्शकों का दिल जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- 18 July New Movie Release This Week 2025: सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!