Entertainment News
Salman’s ‘Sikander’ Earnings before release : रिलीज से पहले फिल्म के राइट्स बेचकर ‘सिकंदर’ ने कमाए 165 करोड़
Salman’s ‘Sikander’ Earnings before release : रिलीज से पहले फिल्म के राइट्स बेचकर ‘सिकंदर’ ने कमाए 165 करोड़
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Friday, March 7, 2025
Updated On: Friday, March 7, 2025
Sikander earnings before release : ईद पर दर्शकों को अपने भाईजान का इंतजार है. सलमान खान उन्हें फिर से त्योहार का तोहफा देने जा रहे हैं. इस बार उनका साथ निभा रही हैं रश्मिका मंदाना. खबर ये है कि कुल 180 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Friday, March 7, 2025
फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. कुछ दिन पहले ही सलमान खान (Salman khan) की फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके देखने के बाद फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. अभी ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज होना बाकी है. इसके बावजूद फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है. दरअसल, यह कमाई फिल्म के राइट्स की बिक्री से हुई है. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म ने ओटीटी, संगीत और सैटेलाइट अधिकार सौदों से 165 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसलिए फिल्म का 80 प्रतिशत बजट रिलीज से पहले ही वसूल हो गया है.
नेटफ्लिक्स ने हासिल किए ‘सिकंदर’ के अधिकार
नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी अधिकार हासिल कर लिए हैं. उसने यह डील 85 करोड़ रुपये में की है. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये कमाती है, तो यह डील 100 करोड़ रुपये तक जा सकती है. इसके अलावा ज़ी सिनेमा ने सैटेलाइट अधिकार 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. वहीं, ज़ी म्यूजिक कंपनीज ने ‘सिकंदर’ के गानों के लिए 30 करोड़ रुपये का सौदा किया है.
तुर्की में होगी आखिरी गाने की शूटिंग
‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस फिल्म का गाना रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्म 30 मार्च को सभी जगह रिलीज होगी. इस बीच खबर ये है कि फिल्म के आखिरी गाने की शूटिंग तुर्की में होगी, जिसके लिए 500 डांसर्स बुलाए गए हैं.
सलमान ने दिए हैं सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर्स
हिट फिल्मों के मामले में सलमान खान अपने समकालीन एक्टर्स से कहीं आगे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 37 हिट एवं सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनके नाम 10 ब्लॉकबस्टर्स भी हैं. उनके बाद शाहरुख खान ने 8, आमिर ने 6, अजय देवगन ने 4 एवं अक्षय कुमार ने 2 ब्लॉकबस्टर दिए हैं. वैसे, सलमान की कुछ फिल्में उनके स्टारडम की वजह से हिट रहीं. स्क्रीन पर उनकी लार्जर दैन लाइफ इमेज को देखकर दर्शकों के बीच एक खास छवि बन गई. लेकिन हर बार सलमान वह कमाल नहीं दिखा सके. जैसे उनकी ‘ट्यूबलाइट’, ‘रेस 3’ एवं ‘राधे’ जैसी फिल्में उतनी हिट नहीं रहीं.
(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)