शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, मामला दर्ज

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, August 14, 2025

Last Updated On: Thursday, August 14, 2025

Shilpa Shetty Raj Kundra पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिससे बॉलीवुड जगत में सनसनी फैल गई.
Shilpa Shetty Raj Kundra पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिससे बॉलीवुड जगत में सनसनी फैल गई.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. व्यवसायी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि दोनों ने निवेश के नाम पर उनका पैसा निजी खर्चों में इस्तेमाल किया. मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, August 14, 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति, उद्योगपति राज कुंद्रा (Raj Kundra), एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. जुहू निवासी और लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर दीपक कोठारी ने दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. आरोपों के अनुसार, उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए बड़े निवेश का वादा किया गया, लेकिन पैसे का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों की बजाय निजी खर्चों में किया गया. इस गंभीर मामले की जांच अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है.

कोठारी ने लगाए गंभीर आरोप

कोठारी का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए धोखाधड़ी की. यह कंपनी होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती थी, जो अब बंद हो चुकी है.

कोठारी के अनुसार, साल 2015 में राजेश आर्य नामक व्यक्ति ने उनका परिचय शिल्पा और राज से कराया, जो उस समय कंपनी के प्रमुख शेयरधारक थे. आरोप है कि दोनों ने बिजनेस बढ़ाने के नाम पर 75 करोड़ रुपए के लोन की मांग की, लेकिन बाद में इसे निवेश के रूप में लेने की बात कही. कोठारी को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ मासिक रिटर्न और मूलधन लौटाने का वादा किया गया.

निजी खर्चों में उड़ाए गए करोड़ों रुपए

अप्रैल 2015 में कोठारी ने कंपनी में 31 करोड़ रुपए और सितंबर 2015 में 28 करोड़ रुपए का निवेश किया. लेकिन साल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया, जबकि राज कुंद्रा ने इस निवेश के लिए व्यक्तिगत गारंटी दी थी. कोठारी का कहना है कि साल 2017 में कंपनी ने एक समझौते का उल्लंघन किया, जिसके चलते दिवालियापन की प्रक्रिया शुरू हो गई. आरोप है कि उनका निवेश बिजनेस में न लगाकर निजी खर्चों में बर्बाद कर दिया गया.
मुंबई पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) अब इसकी गहराई से जांच कर रही है.

राज कुंद्रा के वकील की सफाई

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने साफ कहा कि उनके मुवक्किल पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और गलत हैं. पाटिल के मुताबिक, यह मामला पहले ही 4 अक्टूबर 2024 को मुंबई के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में सुलझाया जा चुका है.

पाटिल ने कहा, “मेरे क्लाइंट्स को मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सबसे पहले, वे इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हैं. यह केवल एक सिविल विवाद था, जिसे NCLT ने निपटा दिया है. यह मामला तब का है जब कंपनी आर्थिक संकट में थी और इसके चलते लंबा कानूनी विवाद चला. इसमें किसी भी तरह का आपराधिक पहलू नहीं है.”

यह भी पढ़ें :- परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य मनोरंजन खबरें