Entertainment News
‘नो एंट्री 2’ में तमन्ना की एंट्री और दिलजीत की एग्जिट!
‘नो एंट्री 2’ में तमन्ना की एंट्री और दिलजीत की एग्जिट!
Authored By: Nishant Singh
Published On: Friday, May 16, 2025
Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025
तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड यात्रा एक दिलचस्प और जटिल कहानी बन गई है। जहां 'बाहुबली' जैसी फिल्मों में उनका जलवा था, वहीं बॉलीवुड में आइटम गानों के जरिए ही उनकी पहचान बनी। 'रेड 2' और 'स्त्री 2' जैसे आइटम गानों ने उन्हें लोकप्रियता तो दिलाई, लेकिन उनके करियर को बड़े रोल्स से दूर रखा। हाल ही में, 'नो एंट्री 2' से दिलजीत दोसांझ की दूरी और 'ओडेला 2' का फ्लॉप होना उनकी स्थिति को और भी चुनौतीपूर्ण बना गया। अब सवाल यह है कि क्या तमन्ना बड़े किरदारों में वापसी कर पाएंगी या उनका करियर सिर्फ आइटम सॉन्ग्स तक सीमित रहेगा.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025
Tamannaah Bhatia career struggles: हिंदी सिनेमा में जहां हर चेहरा एक कहानी बुनता है, वहीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की कहानी आजकल एक खास किस्म के ड्रामे से गुजर रही है — वो ड्रामा जो पर्दे पर नहीं, परदे के पीछे घट रहा है!
करीब बीस साल पहले ‘चाँद सा रोशन चेहरा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली तमन्ना भाटिया ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी अदाओं और अभिनय से खूब नाम कमाया. ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में उनका जलवा दिखा, लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में खुद को लीड एक्ट्रेस के रूप में जमाने की कोशिश की, तो कहानी में ट्विस्ट आ गया. आइटम गानों की चकाचौंध में उनकी ‘हीरोइन’ वाली पहचान कहीं खो गई.
‘आइटम क्वीन’ का टैग बना गले की घंटी
तमन्ना को हिंदी फिल्मों में जितनी पहचान मिली, वो ‘काजल लगाकर कैमरे में लहराने’ से ज्यादा नहीं रही. ‘रेड 2’ और ‘स्त्री 2’ जैसे फिल्मों में उनके आइटम गानों ने जरूर सोशल मीडिया पर धूम मचाई, लेकिन फिल्मी पटल पर इससे उन्हें कोई बड़ा किरदार नहीं मिला. अब तो आलम यह है कि हीरो भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से कतराने लगे हैं.
दिलजीत ने क्यों कहा ‘नो एंट्री’?
सबसे ताजा मामला फिल्म ‘नो एंट्री 2’ का है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री को लेकर काफी शोर था. लेकिन जैसे ही तमन्ना भाटिया का नाम फिल्म से जुड़ा, दिलजीत ने अचानक फिल्म से ‘नो एंट्री’ कर दी. शुरुआत में खबर आई कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, लेकिन अब इंडस्ट्री में चर्चा यह है कि तमन्ना के फिल्म में आने से ही उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया.
चमकी ‘चमकीला’ के बाद, दिलजीत को चाहिए अब बड़े चेहरे
दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘चमकीला’ के बाद बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. उन्हें अब बड़े प्रोजेक्ट्स और लीडिंग बैनर्स से ऑफर्स मिल रहे हैं. ऐसे में वे अपने करियर को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो अर्जुन कपूर और वरुण धवन के साथ काम करने पर उन्होंने हामी भर दी थी, लेकिन जब तमन्ना भाटिया का नाम जुड़ा, तो उन्होंने स्क्रिप्ट की कमियों का बहाना बनाकर फिल्म को ‘टाटा बाय बाय’ कर दिया.
विजय वर्मा भी बना चुके हैं दूरी
तमन्ना की निजी जिंदगी भी प्रोफेशनल लाइफ से अछूती नहीं रही. विजय वर्मा संग उनका रिश्ता भी फिल्मी गलियारों में खूब सुर्खियों में रहा, लेकिन जब विजय को इसमें कोई करियर ग्रोथ नजर नहीं आया, तो उन्होंने भी ‘दिल तोड़ दिया’ और अलग रास्ता पकड़ लिया.
‘ओडेला 2’ से भी नहीं मिली राहत
तमन्ना की हालिया तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ‘एक टिकट भी नसीब नहीं हुआ’ जैसा रिस्पॉन्स मिला. ना तो फिल्म चली, और ना ही तमन्ना को इससे कोई नया करियर बूस्ट मिला. इसके बाद से ही उनकी पहचान सिर्फ आइटम डांसर तक सीमित होती जा रही है.
बोनी कपूर की ‘नो एंट्री 2’ एक बार फिर अधर में
बोनी कपूर की कोशिश थी कि वे 2005 की ब्लॉकबस्टर ‘नो एंट्री’ का धमाकेदार सीक्वल बनाएँ. पहले सलमान खान ने इस प्रोजेक्ट से दूरी बनाई, और अब दिलजीत भी कन्नी काट चुके हैं. लगता है फिल्म की ‘एंट्री’ से पहले ही एग्जिट’ की लिस्ट लंबी होती जा रही है.
तमन्ना का अगला कदम: वापसी या विदाई?
अब सवाल ये उठता है कि तमन्ना भाटिया क्या वाकई फिर से ‘बाहुबली’ जैसी बड़ी फिल्म में दमदार वापसी कर पाएंगी या बॉलीवुड में उनकी कहानी ‘आइटम सॉन्ग्स’ पर ही खत्म हो जाएगी? ये तो वक़्त बताएगा, लेकिन फिलहाल तो फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि ‘तमन्ना आई, हीरो भागा!’
अंत में…
बॉलीवुड में सिर्फ खूबसूरती नहीं, चालाकी, टैलेंट और टाइमिंग भी ज़रूरी है. तमन्ना के साथ जो हो रहा है, वो एक बड़ा सबक है कि ‘ग्लैमर की चमक में पहचान खोना सबसे आसान होता है.’ उम्मीद है कि तमन्ना फिर से एक नई स्क्रिप्ट, एक नई फिल्म और एक नई पहचान के साथ लौटें — इस बार आइटम नहीं, लीड रोल में!