Akshay Kumar और Twinkle Khanna ने बेचा अपना घर, आलीशान अपार्टमेंट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Akshay Kumar और Twinkle Khanna ने बेचा अपना घर, आलीशान अपार्टमेंट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Authored By: Preeti Pal

Published On: Monday, February 10, 2025

Updated On: Monday, February 10, 2025

Akshay Kumar Aur Twinkle Khanna Ne Becha Apna Ghar, Aalishan Apartment Ki Kimat Jankar Ho Jayenge Hairan
Akshay Kumar Aur Twinkle Khanna Ne Becha Apna Ghar, Aalishan Apartment Ki Kimat Jankar Ho Jayenge Hairan

Akshay Kumar Sell his Luxury Apartment: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपना सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है.

Authored By: Preeti Pal

Updated On: Monday, February 10, 2025

Akshay Kumar Sell his Luxury Apartment: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने हाल ही में मुंबई के वर्ली में अपना सी-फेसिंग अपार्टमेंट बेचा है. उनका ये अपार्टमेंट ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट के अंदर था. 6830 वर्ग फुट में फैला अक्षय कुमार का लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग की 39वीं मंजिल पर है और इसमें चार पार्किंग स्लॉट हैं.

कितने में बिका अक्षय का अपार्टमेंट

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के इस लग्जरी अपार्टमेंट की डील 80 करोड़ रुपये में हुई है. 31 जनवरी को रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अपार्टमेंट की स्टांप ड्यूटी 4.80 करोड़ रुपये थी. इंडेक्सटैप की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और ट्विंकल के अपार्टमेंट की प्रति वर्ग फुट कीमत 1.17 लाख रुपये है. वर्ली में इस लक्जरी रेसिडेंशियल में दो टावर हैं, जिनमें सिर्फ 4 और 5BHK अपार्टमेंट्स ही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट में शाहिद कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स के भी लक्जरी अपार्टमेंट्स हैं. शाहिद कपूर ने वर्ली में पिछले साल करीब 60 करोड़ रुपये का अपॉर्टमेंट खरीदा था.

स्काई फोर्स कलेक्शन

बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो उनकी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. ये वॉर फिल्म 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाड़िया जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेकशन कर चुकी है.

इन फिल्मों में करेंगे कमाल

इस वक्त अक्षय कुमार की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. इसी साल अप्रैल के महीने में अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होगी. इसमें उनके साथ अरशद वारसी भी लीड रोल में हैं. इसके बाद अक्षय कुमार मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ नोरा फतेही, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान और कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं. तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

हॉरर कॉमेडी का तड़का

बॉक्स ऑफिस पर काफी वक्त से हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ही जलवा दिख रहा है. ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों ने पिछले साल दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. ऐसे में अक्षय कुमार भी इस जॉनर में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 02 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें