‘वैलेंटाइंस डे’ पर Rasha Thadani ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, आप भी देखिए उनकी दिलकश तस्वीरें

‘वैलेंटाइंस डे’ पर Rasha Thadani ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, आप भी देखिए उनकी दिलकश तस्वीरें

Authored By: Pooja Attri

Published On: Saturday, February 15, 2025

Updated On: Saturday, February 15, 2025

वैलेंटाइंस डे पर राशा ठडानी की ग्लैमरस और दिलकश तस्वीरें

Raveena Tandon daughter Rasha Thadani: हाल ही में राशा ने वैलेंटाइंस डे पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वह हर एक फोटो में अलग-अलग दिलकश पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Saturday, February 15, 2025

Raveena Tandon daughter Rasha Thadani: राशा थडानी (Rasha Thadani) एक स्टार किड और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वह अपनी मां रवीना टंडन (Raveena Tandon) की तरह ही बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं. राशा हर इवेंट में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हुई नजर आती हैं. फैन्स एक्ट्रेस की अदाओं पर इस कदर फिदा हैं कि उनकी हर पोस्ट तुरंत वायरल हो जाती है. हाल ही में राशा ने वैलेंटाइंस डे पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वह हर एक तस्वीर में अलग-अलग दिलकश पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन फोटोज में राशा कॉटन की स्लिट कट मिडी व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने रेड लिपस्टिक और मैसी हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. राशा इन तस्वीरों में इतनी खूबसूरत नजर आ रही हैं कि चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है. फैन्स इस पोस्ट पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें अपनी मां रवीना टंडन से भी खूबसूरत बता रहे हैं. आइए आप भी देखिए एक्ट्रेस की मशहोश करने वाली तस्वीरें.

राशा ने फिल्म ‘आजाद'(Azaad) बॉलीवुड में किया था डेब्यू

Rasha Thadani

Rasha Thadani

आपको बता दें कि राशा (Rasha Thadani) फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, जिसमें वह अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ नजर आईं थीं. लगभग 80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म मुश्किल से 8 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई. जैसी उम्मीद जताई गई थी, फिल्म उस पर खरी नहीं उतर पाई.

खूब मशहूर हुआ था राशा का गाना ‘उई अम्मा’ (Ui Amma)

Rasha Thadani

Rasha Thadani

राशा की डेब्यू फिल्म भले ही कमाई के मामले में पीछे रह गई हो, लेकिन फिल्म में राशा (Rasha Thadani) के सॉन्ग ‘उई अम्मा’ (Ui Amma) ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस गाने में राशा के डान्स मूव्स और एक्प्रेशन फैन्स को खूब पसंद आए और सोशल मीडिया पर इसकी खूब रील्स आज भी फैन्स बना रहे हैं. इसके बाद से ही राशा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Saree Design For Spring Season: बसंत ऋतु में जब पहनेंगी ऐसी 5 कलरफुल और स्टाइलिश साड़ियां तो दिखेंगी बेहद हसीन

इंस्टा पर करते हैं करीब 2.5 मिलियन लोग फॉलो

Rasha Thadani

Rasha Thadani

सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 19 साल की राशा की शानदार फैन फॉलोइंग है, उन्हें इंस्टा पर लगभग 2-5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. लेकिन डेब्यू फिल्म आजाद से पहले राशा (Rasha Thadani) के मात्र 12 लाख फॉलोअर्स ही थे. राशा थडानी एक्ट्रेस रवीना टंडन की पहली बायोलॉजिकल बेटी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि राशा के अलावा रवीना की दो गोद ली हुई बेटियां भी हैं. ऐसा बताया जाता है कि राशा हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, उन्होंने जब से होश संभाला है, वह यही सपना देखती थीं. उन्होंने अपने डेब्यू की तैयारी स्कूल खत्म होते ही शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें: Pakistani Suits For Wedding Functions: यंग गर्ल्स शादी फंक्शन में दिखेंगी सबसे खूबसूरत, बस पहनकर जाएं ऐसे 5 ट्रेंडी पाकिस्तानी सूट

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण