IMD Weather forecast February 2025: कैसा रहेगा फरवरी का मौसम? कहां-कहां होगी बारिश? कब तक होगी ठंड की विदाई?
IMD Weather forecast February 2025: कैसा रहेगा फरवरी का मौसम? कहां-कहां होगी बारिश? कब तक होगी ठंड की विदाई?
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, February 2, 2025
Updated On: Sunday, February 2, 2025
IMD Weather forecast February 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, इस बार फरवरी महीने में अधिक ठंड नहीं पड़ेगी, बल्कि मौसम शुष्क रहेगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Sunday, February 2, 2025
IMD Weather forecast February 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. दक्षिण के राज्यों के साथ पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में बारिश हो रही है तो केरल में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच उत्तर भारत में फरवरी महीना मौसम के लिहाज से कैसा रहेगा? इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से ताजा पूर्वानुमान भी जारी हो गया है. इसके मुताबिक, इस बार फरवरी का महीना अधिक गर्म और शुष्क रहेगा. इसका मतलब यह है कि फरवरी के अंत तक या मार्च महीने की शुरुआत में ठंड की विदाई हो सकती है.
सामान्य से कम होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली (Delhi), यूपी (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) और राजस्थान (Rajasthan) समेत देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने के साथ ही सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. इसका मतलब यह है कि मौसम शुष्क रहेगा और पिछले साल की तुलना में इस बार फरवरी महीने में अधिक गर्मी पड़ेगी. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा (IMD Director General Mrityunjay Mohapatra) का कहना है कि जनवरी में भी गर्म और शुष्क मौसम था. इस बार फरवरी महीना भी अधिक गर्म और शुष्क रहेगा. IMD के मुताबिक, पश्चिम-मध्य, प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों के अलावा, देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
मार्च तक गायब हो जाएगी ठंड!
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बार उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में पूरे फरवरी महीने (February 2025) में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पू्र्वानुमान है. इस बार में IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि पश्चिम-मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. इसका मतलब यह है कि इस बार ठंड की आधिकारिक विदाई फरवरी के अंत में या फिर मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगी.
इस बार कम पड़ी ठंड
यहां पर बता दें कि इस बार देश के अधिकांश राज्यों में ठंड कम पड़ी है. इसका अनुमान मौसम विभाग ने अगस्त-सितंबर, 2024 में ही जता दिया था. पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी पिछले साल की तुलना में कम ठंड पड़ी है. इस बार उत्तर भारत में पाला भी कम पड़ा है. इसका असर फसलों के उत्पादन पर पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : IMD Weather Update Today 02 February 2025: अब निकाल लें छतरी? ठंड की भी होगी वापसी !
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।