Education & Career News
CUET UG Result 2025: 4 जुलाई को जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोर
CUET UG Result 2025: 4 जुलाई को जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोर
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, July 3, 2025
Last Updated On: Thursday, July 3, 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट रिजल्ट 2025 (CUET UG 2025 Result) जारी करने वाली है. NTA ने एक्स पर ट्वीट कर बताया है कि CUET UG Result, 4 जुलाई को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. जान लें CUET UG 2025 Result कहां और कैसे देखें.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, July 3, 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 4 जुलाई को किसी भी वक्त CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है. Result CUET UG एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर भी सीयूईटी यूजी का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। गौरतलब है कि एनटीए CUET UG की अंतिम उत्तर कुंजी मंगलवार, 1 जुलाई को प्रकाशित कर चुका है। इसके बाद, अब NTA ने परिणाम जारी करने की तारीख का भी एलान कर दिया है।
CUET UG Result: सभी महत्वपूर्ण तिथियां
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा 13 मई से 4 जून तक भारत में 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों पर 37 विषयों के लिए आयोजित की थी। एकाउंटेंसी विषय की पुनर्परीक्षा 2 से 4 जून के बीच कराई गई, जबकि तमिल और उर्दू भाषा की परीक्षा 4 जून को हुई। परीक्षा में देशभर से 13 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। अनंतिम उत्तर कुंजी 17 जून को जारी की गई थी। वहीं अंतिम उत्तर कुंजी 1 जून को प्रकाशित कर दी गई है। अब नतीजों की घोषणा 4 जुलाई को होने जा रही है।
आयोजन | तारीख |
परीक्षा तिथि | 13 मई से 4 जून के बीच |
अनंतिम उत्तर कुंजी | 17 जून, 2025 |
अंतिम उत्तर कुंजी | 1 जुलाई, 2025 |
परिणाम | 4 जुलाई, 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | cuet.nta.nic.in |
How to Check CUET UG 2025 Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nIc.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘CUET UG Result 2025’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 4: आपका सीयूईटी यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, अपना नाम और रिजल्ट चेक करें.
स्टेप 5: अगर आप चाहें तो अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
CUET UG उत्तर कुंजी 17 जून को जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 परीक्षा को 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित किया था, जिसके बाद 1 जुलाई को फाइनल आंसर की जारी की थी। फाइनल आंसर-की पर मिली छात्रों की आपत्तियों के बाद एजेंसी ने सभी विषयों और परीक्षा तिथियों के 27 सवालों को फाइनल आंसर की से हटा दिया गया है. एजेंसी द्वारा हटाए गए 27 सवालों के लिए, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को पांच अंक दिए जाएंगे.
अंतिम CUET UG उत्तर कुंजी 17 जून को जारी की गई थी और NTA ने उम्मीदवारों को 20 जून तक उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अनुमति दी थी. CUET UG 2025 स्कोर केवल शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्य होंगे। यदि उम्मीदवार बाद के चक्र में प्रवेश लेने की योजना बनाते हैं, तो उन्हें संबंधित वर्ष के CUET के लिए फिर से उपस्थित होना होगा.
CUET UG Result 2025: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेज या संस्थान (जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, JNU, BHU आदि) अपने-अपने कोर्स और कैटेगरी (General, OBC, SC/ST आदि) के लिए कट-ऑफ अंक या मेरिट लिस्ट जारी करता है। NTA कॉमन काउंसलिंग आयोजित नहीं करता.
CUET UG 2025: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो, जैसे SC/ST/OBC/EWS)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
- अन्य विश्वविद्यालय-विशिष्ट दस्तावेज
पिछले वर्षों में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट?
पिछले साल CUET UG परिणाम 28 जुलाई को घोषित किया गया था. 2023 में CUET UG परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया था और 2022 में CUET UG का परिणाम 15 सितंबर को घोषित किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी घोषित किया जा सकता है.